जयपुर में तीन दिन पहले दिनदहाड़े पुलिसकर्मी बनकर 20 लाख लूट मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने शनिवार दोपहर खुलासा किया है। हवाला कारोबारी के एजेंट से 20 लाख लूट में अंतरराज्यीय गैंग के आठ बदमाशों ने अंजाम दी थी। पुलिस ने गैंग के 4 बदमाशों को अरेस्ट किया है। इनके कब्जे से लूटी गई रकम में से 11 लाख रुपए व वारदात में यूज बाइक बरामद की है। फिलहाल फरार 4 बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। फरार बदमाशों को पकड़ लूट की बाकी रकम बरामदगी के प्रयास किए जा रहे है।
एडि. कमिश्नर (फर्स्ट) कैलाश चन्द्र बिश्नोई ने बताया कि मामले में अंतरराज्यीय गैंग के बदमाश कासिम जाफरी (36) पुत्र जोजु जाफरी निवासी ठाणे महाराष्ट्र हाल भोपाल मध्य प्रदेश, कामरान खान (42) पुत्र हसीन खान निवासी मऊदरवाजा फरूखाबाद उत्तर प्रदेश, नदीम बेग (41) पुत्र फइम बेग निवासी मऊदरवाजा फरूखाबाद उत्तर प्रदेश और मजर शेख (44) पुत्र अली इमाम रजवी निवासी कन्नौज उत्तर प्रदेश हाल हांडीपुरा आमेर को अरेस्ट किया है।
फरार बदमाश रहमत निवासी भोपाल मध्य प्रदेश हाल ठाणे महाराष्ट्र, चिन्ना खान निवासी जलगांव महाराष्ट्र, भाकर अली उर्फ युनस निवासी ठाणे महाराष्ट्र, गुलाम निवासी भोपाल मध्य प्रदेश और मोहम्मद अली निवासी स्ट्रीट पूना महाराष्ट्र की तलाश की जा रही है। आरोपी मजर शेख ने गैंग के आठों बदमाश को अपने घर पर शरण दी थी। गिरफ्तार चारों बदमाशों के कब्जे से लूट गई रकम में से 11 लाख रुपए व वारदात में यूज बाइक बरामद कर ली गई है।