भरतपुर,आज भगवान बुद्ध के 2566 वी जयंती के अवसर पर भरतपुर में सर्व समाज की और से शोभा यात्रा कुम्हेर गेट से लक्ष्मण मंदिर मथुरा गेट बिजली घर होते हुए बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर पार्क पटपरा मोहल्ला तक निकाली गई। शोभा यात्रा का जगह जगह भव्य स्वागत किया गया इस शोभायात्रा में जाटव समाज कोली समाज धोबी समाज बाल्मीकि समाज खटीक समाज एवं अन्य समाजों के हजारों उपासक उपासाकाओ ने इस शोभायात्रा में भाग लिया। जिसमें भारी संख्या में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस शोभायात्रा में शांति सद्भाव मैत्री करुणा एवं दया का संदेश बड़े ही अनुशासित ढंग से दिया गया। शोभा यात्रा की समापन सभा अंबेडकर भवन पटपरा मोहल्ला पर किया गई। जिसमें सर्वप्रथम भगवान बुद्ध को पुष्प अर्पित कर एवं बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। तत्पश्चात धर्माचार्य श्रवण वीर द्वारा त्रिशरण पंचशील एवं उपासक उपासिकाओ को धम्म देषना दी गई। उसके बाद सभी को पायस वितरण कर एवं सब्बे सत्ता सुखी होन्तु एवं धम्म पालन गाथा के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस कार्यक्रम में धर्माचारी श्रवण वीर जी एवं विभिन्न संगठनों के साथ साथ विजय सिंह प्रदेशाध्यक्ष, सतीश स्टोन, प्रोफेसर राजाराम, मुकेश कुमार पिप्पल, राम खिलाड़ी, रमेश चन्द्र, आर सी वर्मा, बहादुर सिंह, रमा हजारे, विरदा सिंह, शिवचरन लाल मधुकर, देवीराम तराना, महेन्द्र सिंह, कैलाश सारवान, राजकुमार पप्पा, भंवर सिंह सागर, हृदेश सिस्टर, सुगन चन्द,दिलीप, कुवरचंद, शिशुपाल सिंह, मिथलेश, मुकेश बौद्ध, लक्ष्मण सिंह, नेम सिंह,गिर्राज सिंह, भूदेव प्रसाद, मनोज तामेश, नरेश कैन, शुभय सिंह, ज्ञान सिंह , तेज सिंह, पूरन सिंह, लेखराज, कन्हैया लाल, दीपचंद, बलराम मधोरिया, हंसराज, पी डी निमेष सहित सैकड़ों उपासक उपासिकाओ ने भाग लिया।
संवाददाता- आशीष वर्मा