जेसीआई भरतपुर और जेसीआई एस.म.ऐ (SMA) की सदस्य जैसी सजल बंसल ने जयपुर में आयोजित हुयी नेशनल ट्रैन दा ट्रेनर सेमीनार के चार दिवसीय कार्यक्रम में हिस्सा लिया।यह एक राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम था जिसमे भारत के विभिन्न राज्यों से चुने हुए तीस प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इस राष्ट्रिय स्तर की सॉफ्ट स्किल और मोटिवेशनल स्पीकर सेमीनार में ट्रेनिंग के कई अहम् गुर सिखाये गए और अलग अलग प्रकार के कई सेशन रखे गए।इन चार दिनों के परफॉरमेंस के आधार पर 15 नेशनल ट्रेनर का चयन किया गया। जिसमे भरतपुर से जैसी सजल बंसल का भी ट्रेनर के रूप में चयन हुआ।
जैसी सजल बंसल को भरतपुर की पहली महिला ट्रेनर बनने का गौरव प्राप्त हुआ। जो की पुरे भरतपुर शहर के लिए बहुत ही गौरव और सम्मान की बात है। उनके राष्ट्रीय प्रशिक्षक बनने पर महिलाओ ने उनको बधाई सन्देश दिए। अपनी इस उपलब्धि का श्रर्य उन्होंने संस्था के वरिष्ठ सदस्य और महिलाओ को दिया है। इस चार दिवसीय कार्यक्रम को जयपुर ओएसिस ने संचालित किया।
कार्यक्रम में फैकल्टी के रूप में जैसी निर्मल पारीक सर ,जैसी प्रीतम गोस्वामी सर और जैसी रामलक्ष्मी मेम रहे।
जेसीआई सदस्यों ने नेशनल ट्रेनर बनने पर जैसी सजल बंसल को बधाई दी