भरतपुर । तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री ने मंगलवार को नौंह में जकिया बाबा की जात पर आयोजित हुई जिकडी भजन प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया और कहा कि जिकडी भजन के माध्यम से लोगों में प्रेम व भाईचारे की भावना बलवती होती है और धार्मिक भावना को भी बढावा मिलता है।
डॉ. गर्ग ने प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को पुरूस्कार वितरित करने के बाद आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुये भरतपुर शहर में कराये गये विभिन्न विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी दी और बताया कि शहर की जलभराव की समस्या के निराकरण एवं गन्दे पानी की निकासी के लिए 378 करोड रुपये लागत की परियोजना शुरु की गई है।
इसके अलावा आरबीएम चिकित्सालय में 250 बैड का सुपर स्पेशिलिस्ट बिंग तैयार किया जा रहा है जो आगामी जुलाई माह तक पूरा हो जायेगा तब सभी रोगों के उपचार के लिए सुपर स्पेशिलिस्ट चिकित्सक अपनी सेवाऐं शुरु करे दें। जिससे क्षेत्र के निवासियों को जयपुर अथवा अन्य स्थानों पर नहीं जाना पडेगा।
उन्होंने बताया कि शहर में लगभग सभी सडकों का निर्माण पूरा हो चुका है और शेष रही कुछ सडकों का निर्माण आगामी तीन-चार माहों में करा दिया जायेगा। पेयजल की समस्या के समाधान के सम्बन्ध में कहा कि जल जीवन मिशन एवं चम्बल पेयजल योजना के माध्यम से सभी घरों में पानी उपलब्ध कराया जायेगा। इस अवसर पर प्रतियोगिता में प्रथम रहे तेजसिंह को 11 हजार, द्वितीय स्थान पर रहे प्रहलाद को 5100 और तृतीय स्थान पर रहे कौशल व अमित को 3100-3100 रुपये का पुरूस्कार देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में पार्षद रामेश्वर सैनी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. दयाचन्द पचौरी, प्रेमसिंह प्रजापत, मुकेश पंडित सहित गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
Reporter-ashish verma