समता आंदोलन समिति, भरतपुर की जिला स्तरीय बैठक 01अप्रेल को प्रभाकर पार्क रूपवास में वरिष्ठ शिक्षक नेता हरिशंकर शर्मा की अध्यक्षता एवं समता आंदोलन समिति के जिलाध्यक्ष केदारनाथ पाराशर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई। बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में ईश्वरी प्रसाद शर्मा, एडवोकेट शुभनेश पाराशर एवं जिला कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता रहे। बैठक में 18 मई, 2023 को गिरीश रिसोर्ट में सायं 5:00 बजे आयोजित होने वाले समता आंदोलन समिति के स्थापना महोत्सव के आयोजन एवं उसकी नीतियों को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि समता आंदोलन एक राष्ट्रवादी विचारधारा है और कोई भी राष्ट्रप्रेमी व्यक्ति इस विचारधारा का सदस्य बन सकता है समता आंदोलन का उद्देश्य वाक्य यही है- “हर इंसान एक समान-एक राष्ट्र एक जान, मेरा भारत महान”। यह संगठन “सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया” की विचारधारा पर कार्य करने वाला संगठन है। यह अपने देश को पूरी तरह जातिवाद, संप्रदायवाद, क्षेत्रवाद एवं भाषावाद से दूर करने की भावना रखने वाला संगठन है। समता आंदोलन का कृत संकल्प है- देश से जाति आधारित आरक्षण व्यवस्था को पूरी तरह समाप्त करना, क्योंकि जाति आधारित आरक्षण ने आज पूरे देश का विखंडन कर दिया है। समाज में जातिगत विद्वेष बढ़ता जा रहा है और राजनीति, जाति आधारित होती चली जा रही है इससे राष्ट्रवादी राजनीति, पूरी तरह समाप्त होकर जातिगत संघर्ष की ओर समाज बढ़ती जा रही है l
पूर्व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट जयप्रकाश पाराशर ने बैठक को संबोधित करते हुए सभी समतावादी बंधुओं से अपील की, कि अधिक से अधिक संख्या में लोग इस राष्ट्रवादी संगठन का हिस्सा बनें और आगे बढ़ कर के समता आंदोलन की सदस्यता ग्रहण करें तथा तन मन और धन से पूरी तरह समता आंदोलन का सहयोग करें। यह एक सशक्त और गैर राजनीतिक संगठन है जिसका राष्ट्र के उत्थान में अपना विशेष स्थान है l एडवोकेट शुभनेश पाराशर ने अपने वक्तव्य में वैचारिक क्रांति के साथ-साथ सक्रिय भागीदारी निभाने पर जोर देते हुए राजनैतिक सक्रियता तथा मतदान के समय अपने मुद्दों को प्रमुखता से रखकर मुद्दे आधारित मतदान पर जोर दिया और सभी से एक संकल्प और एक संगठित समाज के रूप में मत देने का आग्रह किया |
बैठक के मुख्य अतिथि केदारनाथ पाराशर ने अपने संबोधन में रूपवास से समता आंदोलन का जिले में अधिक से अधिक विस्तार करने व समता आंदोलन के स्थापना महोत्सव में 18 मई को सायं 5.00 बजे अधिक से अधिक संख्या में गिरीश रिसॉर्ट भरतपुर में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आग्रह किया। उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि समता आंदोलन किसी भी जाति या धर्म का विरोधी नहीं है, वह केवल जाति आधारित राजनीति और जाति आधारित आरक्षण का विरोध करता है और आरक्षण का आधार जाति ना होकर के आर्थिक होने का पुरजोर समर्थन करता है यह एक वैचारिक क्रांति है जिसमें अधिक से अधिक लोगों को, अपनी सक्रिय भागीदारी निभाते हुए हमारे समाज और राष्ट्र के उत्थान में अपनी भागीदारी निभानी चाहिए।
बैठक को मनीष गुप्ता, योगेंद्र प्रभाकर, जिलाध्यक्ष ब्राह्मण महासंघ भारत मोहनलाल शर्मा, नरेंद्र पाराशर , श्री ब्राह्मण समाज समिति रूपबास के अध्यक्ष नीरज गौड, हरिशंकर शर्मा एवं समता आंदोलन समिति के तहसील अध्यक्ष व युवा प्रकोष्ठ के संभाग अध्यक्ष योगेश कौशिक द्वारा संबोधित किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से दौरदा निवासी प्रेमवीर शर्मा को समता आंदोलन समिति का तहसील अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने तहसील अध्यक्ष को माला साफा पहनाकर सम्मान किया व बधाइयां प्रेषित की। साथ ही नवनिर्वाचित श्री ब्राह्मण समाज समिति के अध्यक्ष एवं पार्षद नीरज शर्मा पार्षद का साफा व माला द्वारा स्वागत किया। बैठक का संचालन योगेश कौशिक द्वारा किया गया।
बैठक में बृजमोहन शर्मा, उमेश कामवार, रविकांत शर्मा, अमित वशिष्ठ, दिनेशकुमार शर्मा, राजेश कटारा, रामकुमार शर्मा, हेतराम शर्मा, प्रेमचंद मुद्गल, कृष्ण कुमार शर्मा, राकेश शर्मा, प्रवेश प्रभाकर, पवन दीक्षित, रिंकू शर्मा, के.के. बाबूजी सहित अनेक समतावादी बंधु मौजूद रहे l
reporter- ashish verma