कोटा 28 अप्रेल। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों को लेकर में भारी उत्साह है। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत शुक्रवार को जिले में 2 लाख 23 हजार 767 गारंटी कार्ड प्रदान किए गए।

जिला कलक्टर ओपी बुनकर ने बताया कि अबतक लगे 108 महंगाई राहत कैम्पों में 2 लाख 24 हजार 882 को लाभ मिला है। शुक्रवार को ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में 53 हजार 441 परिवारों को राज्य सरकार की महंगाई से राहत देने वाली दस जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिला।

इन योजनाओं में लाभार्थियों ने प्राप्त किया लाभ-

जिला कलक्टर ओपी बुनकर ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के लिए 45 हजार 89 लाभार्थियों का पंजीयन कर गारंटी कार्ड वितरित किए गए। इसी प्रकार मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के लिए 45 हजार 89 लाभार्थियों का पंजीयन कर गांरटी कार्ड वितरित किए गए। इन्दिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के लिए 17 हजार 226 लाभार्थियों का पंजीयन कर गांरटी कार्ड वितरित किए गए। मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के लिए 34 हजार 391 लाभार्थियों का पंजीयन कर गांरटी कार्ड वितरित किए गए। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के लिए 1856 लाभार्थियों का पंजीयन कर गांरटी कार्ड वितरित किए गए। अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के लिए 38 हजार 369 लाभार्थियों का पंजीयन कर गांरटी कार्ड वितरित किए गए।

जिला कलक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लिए 7 हजार 861 लाभार्थियों का पंजीयन कर गांरटी कार्ड वितरित किए गए। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए 19 हजार 368 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए 8 हजार 530 लाभार्थियों का पंजीयन कर गांरटी कार्ड वितरित किए गए। इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए 5 हजार 988 लाभार्थियों का पंजीयन कर गांरटी कार्ड वितरित किए गए।

29 अप्रेल व 1, 2 मई को यहां लगेंगे महंगाई राहत शिविर

कोटा 28 अप्रेल। महंगाई राहत शिविर एवं प्रशासन गांव एवं शहरों के संग अभियान की श्रृंखला में 29 अप्रेल को पंचायत समिति लाड़पुरा की ग्राम पंचायत कोलाना, सुल्तानपुर की ग्राम पंचायत जालिमपुरा, ईटावा की बागली, सांगोद की लबानिया एवं खैराबाद की ग्राम पंचायत गोयन्दा में शिविर आयोजित किये जायेंगे।

जिला कलक्टर ने ओपी बुनकर ने बताया कि नगर निगम दक्षिण में 29 अप्रेल को वार्ड संख्या 77 का शिविर स्थल कोटिल्य भवन यूआईटी टीचर्स कॉलोनी, वार्ड संख्या 11 का सेक्टर कार्यालय जैन मंदिर के पास विज्ञान नगर व वार्ड संख्या 54 का गुरूनानक सामुदायिक भवन में आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार नगर पालिका क्षेत्र ईटावा में 1 मई को वार्ड संख्या 4 का शिविर अम्बेडकर भवन बायपास रोड़ इटावा, सांगोद में वार्ड संख्या 8 का पैट्रोल पम्प के पास बपावर रोड़ सांगोद, कैथून में वार्ड संख्या 3 का गादीगाल चौक कैथून में शिविर आयोजित किया जाएगा।

1 व 2 मई को रामगंजमण्डी में वार्ड संख्या 5 व 6 का सामुदायिक भवन इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी एवं नगर निगम उत्तर में वार्ड संख्या 31 का संत तुकाराम सामुदायिक भवन कुन्हाड़ी, वार्ड संख्या 55 का गाड़ीखाना सामुदायिक भवन व वार्ड संख्या 39 का सामुदायिक भवन इंद्रागांाधी नगर तथा नगर पालिका सुल्तानपुर में वार्ड संख्या 3 का कृषि उपज मण्डी सुल्तानपुर में शिविर आयोजित किये जाएंगे। जिला कलक्टर ने बताया कि इनके अलावा स्थाई शिविर भी लगाए जा रहे हैं।महंगाई राहत कैम्पों से संबंधित जानकारी टोल फ्री नम्बर 181 एवं महंगाई राहत कैम्प की वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं।