भरतपुर, 27 अप्रैल। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों को लेकर आमजन में भारी उत्साह है। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत गुरूवार तक जिले में 2 लाख 75 हजार 209 पंजीयन किये जा चुके हैं।
जिले में आयोजित मंहगाई राहत कैंप, प्रशासन गावों के संग अभियान एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान 2023 के पंचायत समिति नदबई, नगर एवं सीकरी क्षेत्र में आयोजित शिविरों का गुरूवार को संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसी प्रकार जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने भी मंहगाई राहत कैंपों का निरीक्षण किया।
संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने पंचायत समिति नदबई की ग्राम पंचायत गांगरौली में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान और नदबई के पंजाबी मौहल्ला में शिविरों का निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने शिविर प्रभारी को आमजन हेतु छाया, पानी के साथ अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार श्री वर्मा ने पंचायत समिति नगर की ग्राम पंचायत जालूकी और अम्बेडकर भवन नगर में संचालित मंहगाई राहत शिविरों का निरीक्षण कर शिविर प्रभारी को अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन कर आमजन राहत प्रदान करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गारंटी कार्डाे पर लेबल चिपकाकर ही लाभार्थी को देने के साथ ही उन्होंने गारंटी कार्डाें की उपलब्धता की जानकारी भी ली।
निरीक्षण के दौरान श्री वर्मा ने पंचायत समिति सीकरी की ग्राम पंचायत गुलपाडा, धावक सहित नगरपालिका सीकरी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर संचालित मंहगाई राहत कैंपों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिये कि सभी विभाग अपने-अपने कार्यों में प्रगति लायें और राज्य सरकार की योजनाओं से अधिक से अधिक आमजन को लाभान्वित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि शिविरों के संचालन के दौरान प्रत्येक विभागीय कार्यों के बैनर डेस्क के पीछे लगायें जिससे कि आमजन को योजना का लाभ लेने के लिए सुविधा हो सके। उन्होंने मौके पर योजनाओं में लाभान्वित लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गांरटी कार्ड भी वितरित किये।
जिला कलक्टर आलोक रंजन ने बताया कि जिले में महंगाई राहत कैम्पों का 24 अपै्रल से 30 जून तक आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत 70 स्थाई राहत कैम्पों के साथ-साथ 27 अपै्रल, गुरूवार को ग्राम पंचायतों में 14 एवं नगरीय वार्डाे में एक शिविर आयोजित किया गया।
इन योजनाओं में लाभार्थियों ने प्राप्त किया लाभ
जिला कलक्टर आलोक रंजन ने बताया कि जिले में संचालित मंहगाई राहत कैंपों में गुरूवार तक मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना में 33 हजार 48, मुख्यमंत्री निशुल्क घरेलू बिजली योजना में 37 हजार 896, मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना में 2 हजार 184, मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में 45 हजार 152, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 5 हजार 953, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी में 7 हजार 187, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 20 हजार 234, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 14 हजार 271, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए 54 हजार 642 एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 54 हजार 642 लाभार्थियों को लाभान्वित कर मुख्यमंत्री गांरटी कार्ड वितरित किये गये।
शुक्रवार को यहां लगेंगे शिविर
28 अप्रैल को उपखण्ड भरतपुर के ग्राम पंचायत बांसीखुर्द, उपखण्ड कुम्हेर की ग्राम पंचायत आजउ, उपखण्ड डीग की ग्राम पंचायत बरौलीचौथ, उपखण्ड कामां की ग्राम पंचायत करमूका, उपखण्ड नगर की ग्राम पंचायत दुंदावल, उपखण्ड पहाडी की ग्राम पंचायत घोसिंगा, उपखण्ड नदबई की ग्राम पंचायत गांगरौली, उपखण्ड भुसावर की ग्राम पंचायत सलैमपुर कलां, उपखण्ड बयाना की ग्राम पंचायत वीरमपुरा, उपखण्ड रूपवास की ग्राम पंचायत भवनपुरा, उपखण्ड उच्चैन की ग्राम पंचायत सहना एवं उपखण्ड सीकरी की ग्राम पंचायत डाबक में प्रशासन गांवो के संग अभियान शिविरों का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार नगर निगम भरतपुर के वार्ड संख्या 3 एवं 4 का शिविर स्थल अम्बेडकर पार्क एवं आनन्द नगर कॉलोनी में शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
संवाददाता-आशीष वर्मा