कोटा. आमजन को महंगाई से राहत दिलवाने के लिए गहलोत सरकार राहत कैम्प लगा रही है। लोग इन शिविरों में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। शिविर 30 जून तक लगाकर राज्य के एक-एक आदमी को योजना का लाभ दिया जाएगा। यह बात बुधवार को समाज कल्याण बोर्ड की चेयरमैन एवं नवनियुक्त मंहगाई राहत कैम्प की कोटा प्रभारी डॉ. अर्चना शर्मा ने सर्किट हाउस में महंगाई राहत कैम्प की झांकी को हरी झंडी दिखाते हुए कही।

डॉ. शर्मा के सर्किट हाउस पहुंचने पर कांग्रेसजनों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद डाॅ. शर्मा ने कहा कि महंगाई राहत कैम्प के लिए आमजन को जागरूक करने के लिए राहत कैम्प वाहन झांकी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि कैम्प में 10 जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। सभी योजनाओं का कैम्प में रजिस्ट्रेशन कर हाथों हाथ गारंटी कार्ड प्रदान किए जा रहे है। इससे लोगों में खुशी है। उन्होंने सर्किट हाउस में मौजूद कांग्रेस पदाधिकारियों समेत पार्षदों को आमजन को ओर अधिक राहत के लिए चर्चा की।