बीकानेर। अप्रतिम इवेंट्स द्वारा आयोजित कार्यक्रम के बैनर का विमोचन एन.डी.रंगा, मदनगोपाल खत्री, मुनीन्द्रप्रकाश अग्निहोत्री, रामकिशोर यादव, प्रवीण शर्मा, समिता अग्रवाल ने किया। अप्रतिम इवेंट्स के संयोजक मुनीन्द्रप्रकाश अग्निहोत्री द्वारा आयोजित फ़िल्मी गानों का सोलहवां लाइव शो 30 अप्रेल को रवीन्द्र रंगमंच पर सायं 6 बजे से रात 9.30 बजे तक आयोजित किया गया है।

कार्यक्रम समन्वयक राजाराम स्वर्णकार ने बताया कि मुकेश की आवाज को अपनी आवाज में ढालने वाले, 30 देशों में अपने गले का जादू बिखेरने वाले एडवोकेट मुख्तार शाह और प्रिया चौहान (मुम्बई) अपनी संगीत टीम के साथ गीतों की प्रस्तुति देंगे।

समाजसेवी एन.डी.रंगा ने बताया कि मुकेश जन्म शताब्दी वर्ष के दौरान आयोजित इस कार्यक्रम में मुम्बई की मंगला खाडिलकर कार्यक्रम का संचालन करेंगी, मुम्बई के कल्पेश सोलंकी के निर्देशन में संगीत के सुर सजेंगे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त डॉ.नीरज के.पवन होंगे।  विशिष्ट आमंत्रित अतिथि रामदेव अग्रवाल, सुभाष स्वामी, भुवनेश अरोड़ा, अरविन्द मिड्ढा, डॉ.विमला डुकवाल, माणक कोचर, सुधीर भाटिया, योगेश यादव और ब्रजगोपाल दइया होंगे।