राजस्थान में 23 जून से 29 अगस्त तक 68 दिन शहरी और ग्रामीण ओलिंपिक का आयोजन होगा। इसमें हर उम्र के खिलाड़ी हिस्सा ले सकेंगे। वे खेल विभाग की वेबसाइट https://rajolympic.rajasthan.gov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। सरकार ने इस बार बजट में 90 करोड़ की बढ़ोतरी की है। जहां पिछले साल सरकार ने 40 करोड़ रुपए खर्च कर ग्रामीण ओलिंपिक का आयोजन करवाया था। वहीं इस बार शहरी और ग्रामीण ओलिंपिक के लिए कुल 130 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके तहत ब्लॉक, वार्ड और जिला स्तर पर खिलाड़ियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। वहीं, जिला स्तर पर पहुंचने पर खिलाड़ियों को ड्रेस किट भी उपलब्ध करवाया जाएगा।
जबकि ग्रामीण ओलिंपिक खेलों में बालक बालिका वर्ग कबड्डी, बालक और बालिका वर्ग टेनिस बॉल क्रिकेट, बालिका वर्ग खो खो, बालक और बालिका वर्ग वॉलीबॉल, बालिका वर्ग में रस्साकशी, बालक बालिका वर्ग फुटबॉल, बालक वर्ग में शूटिंग बॉल खेलों का आयोजन किया जाएगा। खेल मंत्री ने बताया कि इस बार रजिस्ट्रेशन के दौरान ही पूरी टीम का एक साथ रजिस्ट्रेशन हो सकेगा। जिससे सभी खिलाड़ी एक टीम से खेल सकेंगे।
खेल मंत्री अशोक चांदना ने बताया कि शहरी और ग्रामीण ओलिंपिक खेलों में 7-7 खेलों को शामिल किया गया है। इसमें शहरी ओलिंपिक खेलों में बालक बालिका वर्ग कबड्डी ,बालक बालिका वर्ग टेनिस बॉल क्रिकेट ,बालिका वर्ग खो खो, बालक बालिका वर्ग वॉलीबॉल, 100-200 मीटर बालक बालिका वर्ग एथलेटिक्स, बालक बालिका वर्ग फुटबॉल और बालक बालिका वर्ग में बास्केटबॉल खेल शामिल है।