दिनांक 24 अप्रैल 2023, आज भरतपुर ज़िला व्यापार महासंघ के जिलाध्यक्ष संजीव गुप्ता कन्नी गूजर चौराहे पर बी के ज्वैलर के मालिक बृजकिशोर से उनकी दुकान पर जाकर मिले, और कल दिनदहाड़े 12 लाख के आभूषणों की चोरी कि घटना की जानकारी ली, और भरतपुर जिले में लगातार बढ़ते अपराधों पर चिन्ता जाहिर की।
ज़िला प्रवक्ता विपुल शर्मा ने बताया कि, पीड़ित व्यापारी को विश्वाश दिलाया कि भरतपुर ज़िला व्यापार महासंघ आपके साथ है, दुकान पर लगे सी सी केमरो की फुटेज में सब कुछ साफ साफ़ नजर आ रहा है, चोरी करने वाली तीनों महिलाओं के चेहरे क्लीयर नजर आ रहे हैं, जिस ऑटो में वह बैठ कर गईं उसकी पहचान भी कर ली गई हैं, तो पुलिस के जांच अधिकारियों से उम्मीद है कि वह शीघ्र ही चोरों को पकड़ माल बरामद कर लेंगे।
इसके लिए पुलिस को तत्परता दिखानी होगी, नहीं तो अपराधी, पुलिस की गिरफ्त से दूर चले जाते हैं, अभी कुछ महा पहले जुरहरा में एक ज्वैलर के यहां 60 लाख की चोरी हुई थी, लेकिन पुलिस के ढुलमुल रवैए के कारण वह चोरी नहीं खुल पाई, इसी तरह से बैर मे व्यापारी को गोली मारकर लूटपाट की घटना को लुटेरो द्धारा अंजाम दिया गया लेकिन उसमे भी काफी समय बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी तक ना तो मुख्य अपराधी को पकड़ पाईं, ना ही लूटी गई रकम व स्कूटी, बरामद कर पाई है।
ज़िला महामंत्री नरेंद्र गोयल ने पुलिस प्रशाशन को चेतावनी देते हुए कहा कि शीघ्र ही व्यापारियो के साथ बढ़ती लूटपाट, गोली बारी की घटनाओं पर अंकुश के साथ ही अभी हाल ही में हुईं चोरी लूटपाट गोलीबारी की घटनाओं का खुलासा नहीं किया गया तो व्यापार महासंघ को आंदोलात्मक रूख अपनाना पड़ेगा।
पीड़ित व्यापारी से मिलने ज़िला कोषाध्यक्ष जयप्रकाश बजाज, ज़िला मंत्री अशोक शर्मा, बंटू भाई, अंजुम सिंघल , सह महामंत्री प्रदीप शर्मा , उपाध्यक्ष गोल बाग रोड़ व्यापार संघ राजू व अन्य पदाधिकारी भी गए।
REPORTER- ASHISH VERMA