भरतपुर, 24 अप्रैल 2023। आज बृज नगर कॉलोनी में समता आंदोलन समिति की बैठक जयप्रसाद शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर शैक्षिक प्रकोष्ठ के संभाग अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, मुख्य वक्ता जिलाध्यक्ष केदारनाथ पाराशर एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर हरिओम हरि, मनीष गुप्ता, एडवोकेट शुभनेष पाराशर आदि मौजूद रहे।

बैठक की शुरुआत समता गान से की गई। बैठक में समता आन्दोलन के सदस्यों का परिचय करवाया गया। समता आन्दोलन के स्थापना महोत्सव के मनाए जाने पर विभिन्न बिन्दुओं पर विचार-विमर्श कर निर्णय लिए गए। जिसे 18 मई 2023 सायं पांच बजे गिरीश रिसॉर्ट काली की बगीची पर मनाए जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया । मुख्य वक्ता के तौर पर विचार व्यक्त करते हुए जिलाध्यक्ष केदारनाथ पाराशर ने बताया कि समता आंदोलन एक विचारधारा है, कोई आरक्षण विरोधी नहीं। आज सभी वर्गों को इस बात को समझने की आवश्यकता है कि जो व्यक्ति वास्तव में आरक्षण का पात्र है उसी को ही आरक्षण का लाभ दिया जाना चाहिए।

बैठक में सभी ने इस बात पर अपनी सहमति व्यक्त की, कि समता आन्दोलन के स्थापना महोत्सव कार्यक्रम से अधिक से अधिक लोगों को अवगत कराने के लिए वार्डवाइज मीटिंग आयोजित की जानी चाहिए। महिलाओं व युवाओं की भागीदारी भी अधिक से अधिक होनी चाहिए। उपस्थित सभी समतावादी सदस्यों ने एट्रोसिटी एक्ट, पदोन्नति में आरक्षण, जातिगत आरक्षण आदि का पुरजोर विरोध किया। बैठक में सर्वसम्मति से जयप्रसाद शर्मा को समता आंदोलन समिति क्षेत्र बृजनगर का अध्यक्ष एवं शुभनेष पाराशर को संयोजक मनोनीत किया गया। इस अवसर पर यादराम शर्मा को समता आंदोलन समिति की स्थाई सदस्यता ग्रहण करवाई गई।

इस अवसर पर परशुराम शर्मा, दीपचंद गोयल, गुरुदत्त शर्मा, मुकुल शर्मा, धर्मेंद्र द्विवेदी, सतीश दीक्षित, शैलेंद्र खंडेलवाल, ईश्वरीदेव शर्मा, सुनील कुमार सारस्वत, गोपाल सारस्वत, राममूर्ति शर्मा, मुरारीलाल शर्मा, मनीष गुप्ता, मोहन प्रकाश शर्मा, वीरेंद्रकुमार शर्मा, वासुदेव लवानियां, बृजभूषण शर्मा आदि मौजूद रहे। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का शुभनेश पाराशर ने आभार व्यक्त किया।

REPORTER- ASHISH VERMA