जयपुर। राजस्थान में आरक्षण की मांग को लेकर लोग सड़कों पर उतर आए हैं। भरतपुर में आगरा-जयपुर नेशनल हाईवे-21 शुक्रवार शाम से जाम है। दरअसल 12 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर माली, सैनी, कुशवाह, मौर्य समाज के लोगों ने हाईवे को बंद कर दिया है।
प्रशासन ने आंदोलन को तेज होते देख भरतपुर के नदबई, वैर और भुसावर में इंटरनेट सेवाएं बन्द कर दी हैं। आंदोलन कर रहे लोग रातभर हाईवे पर लाठियां लिए बैठे रहे। प्रदर्शनकारी अरोदा, हंतरा और बेरी गांवों से गुजर रहे हाईवे पर जगह-जगह पत्थर लगाकर हाईवे जाम कर दिया है। प्रदर्शनकारी यहाँ आरक्षण की मांग को लेकर नारेबाजी कर रहे हैं।
आज तीसरे दिन प्रशासन की ओर से सीआई राधेश्याम सांखला को वार्ता के लिए धरना स्थल पर भेजा बाद में प्रतिनिधि मंडल ने संयोजक मुरारीलाल से जेल में मुलाकात की पार्षद चतर सिंह ने बताया कि उन्होंने 12% आरक्षण और केस वापस लेने की मांग की बाद में अपना पक्ष प्रशासन को बताने की कहते हैं प्रतिनिधिमंडल में ऑल इंडिया सैनी समाज प्रदेश राम सिंह सैनी शंकर लाल सैनी जोड़ी लाल सैनी रामदयाल कुशवाहा गोपाल सैनी आदि शामिल है।

 

REPORTER- ASHISH VERMA