भरतपुर। तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने अपने भरतपुर दौरे के दौरान रंजीत नगर कार्यालय पर जनसुनवाई दरबार लगाया। इस दौरान भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से आए लोगों ने अपनी समस्याओं से डॉ गर्ग को अवगत कराया। लोगों की समस्याओं को सुनकर डॉ. गर्ग ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को उनकी समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। इस दौरान उनका माला साफा व उढाकर सम्मान भी किया। क्षेत्र से आए लोगों ने डॉ. गर्ग को बिजली, पानी, सड़क,अतिक्रमण, पट्टे के अलावा पुलिस से संबंधित समस्याओं से अवगत भी कराया। उन्होंने सभी को समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान कराने का विश्वास दिलाया।
REPORTER- ASHISH VERMA