भरतपुर। तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग की अध्यक्षता में शनिवार को श्री जगन्नाथ पहाडिया चिकित्सा महाविद्यालय में राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक आयोजित हुई जिसमें चिकित्सालय में लैप्रोस्कोपी के लिये आवश्यक उपकरण , तीन सोनोग्राफी मशीनें खरीदने सहित आरबीएम के नवीन विंग का आगामी जून माह तक निर्माण पूरा करने संबंधी निर्णय लिये गये।
बैठक में तय किया गया कि गेस्ट्रोलॉजी विभाग के लिये एन्डोस्कोपी मशीन , लैप्रोस्कोपी यूनिट के लिये आवश्यक उपकरण क्रय करने , 3500 बैडसीट क्रय करने , लैब व रेडियोलॉजी विभाग को 24 घंटे संचालित करने के लिये 10 लैब टैक्नीशियन व चार रेडियोग्राफर अनुबंध पर रखने , आरबीएम एवं जनाना चिकित्सालय के लिये स्टेपलाइजर क्रय करने के लिये , आरबीएम चिकित्सालय में एक पोर्टेबल एवं दो सोनोग्राफी मशीनें खरीदी जायेंगी इसके अलावा दो डायलासिस मशीनें खरीदने और सुरक्षा प्रहरियों को वॉकीटॉकी उपलब्ध कराने के निर्णय भी लिये गये।
बैठक में तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री ने आरबीएम चिकित्सालय की सुपर स्पेशियलिटी विंग के निर्माण करने वाले संवेदक को निर्देश दिये कि निर्माण का कार्य आगामी जून माह के अन्तिम सप्ताह तक पूर्ण कर लें ताकि इस भवन में विशेषज्ञ चिकित्सक अपना कार्य प्रारम्भ कर सकें। उन्होंने नेफ्रोलॉजी विभाग में विशेषज्ञ डॉ. सीताराम कुलजा को नियुक्ति देने के निर्देश भी दिये। उन्होंने नवीन भवन के बनाने जाने वाले प्रवेश द्वारों पर स्वचलित गेट लगाने निर्देश भी दिये। उन्होंने आरबीएम चिकित्सालय में बाबू राजबहादुर एवं मेडिकल कॉलेज में जगन्नाथ पहाडिया की प्रतिमाऐं लगाने के निर्देश भी दिये।
बैठक में जिला कलक्टर आलोेक रंजन , मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सुभाष बंसल , नगर विकास न्यास के सचिव कमलराम मीणा, नगर निगम के आयुक्त गौरव सालुंखे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लक्ष्मण सिंह, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. जिज्ञासा साहनी के अलावा समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
REPORTER- ASHISH VERMA