भारतीय किसान संघ भरतपुर द्वारा जिला अध्यक्ष रमनसिंह कसौदा की अगुवाई में जिला कलेक्टर भरतपुर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गयाl भारतीय किसान संघ भरतपुर द्वारा सैकड़ों की संख्या में किसानों ने जिला कलेक्ट्रेट पर धरना एवं प्रदर्शन दियाl
ज्ञापन में केंद्र सरकार द्वारा संशोधित अधिसूचना के अनुसार आपदा अनुदान राशि को फसल बीमा क्लेम की राशि में समायोजित करक बीमा क्लेम की राशि आपदा अनुदान राशि से कम होने की दशा में केवल शेष का ही भुगतान करने का प्रावधान कर दिया गया है जो कि सरासर किसानों के साथ एक धोखा है भारतीय किसान संघ इस अधिसूचना का पुरजोर विरोध करता हैl
जिला मीडिया प्रभारी इंजीनियर घमंडीसिंह नहारौली ने बताया कि दूसरे ज्ञापन में भरतपुर जिले के सैकड़ों गांव में चंबल का पीने का पानी एवं मंत्री पेयजल योजना प्रधानमंत्री हर घर जल पेयजल योजना का लाभ अभी तक सैकड़ों गांव में पूरी तरह से लागू नहीं हुआ जहां पीने के पानी की लाइन ढल चुकी है वहां अभी तक कनेक्शन चालू नहीं हुए हैं और सैकड़ों गांव में तो पाइप लाइन कनेक्शन से भी दूर हैl दूसरी तरफ किसानों को फसल का उचित लाभकारी मूल्य नहीं मिल पा रहा है सरकार भावांतर स्कीम को लागू करेंl जिससे किसानों का भला हो सके l अगर भरतपुर जिले के किसानों की समस्या का समाधान तुरंत प्रभाव से सरकार नहीं करती है तो आगामी दिनों में भारतीय किसान संघ द्वारा धरना एवं प्रदर्शन दिए जाएंगे जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगीl
इस अवसर पर रमनसिंह कसौदा अजमेरसिंह मोहनसिंह सैत इंजीनियर घमंडीसिंह नहारौली शेरसिंह राजावत राजेश कंजौली जगतार सिंह उज्जैन राजेंद्र सिंह रूपसिंह बडनेरा जगदीश बुराबई मिट्ठूसिंह बैर शिवराम कपरोला डॉ सुरेशसिंह मुकेश वासी भगवानसिंह मीणा राजेंद्रसिंह कसोदा दिगंबरसिंह बहादुरसिंह कैप्टन प्रतापसिंह जसवंत रामभरोसे राकेश बसंतकुमार मानसिंह पवनकुमार धर्मसिंह भूपेंद्र रामप्रकाश विजयसिंह आदि किसान मौजूद रहेl
संवाददाता- आशीष वर्मा