कोटा. जिले के लटूरी ग्राम पंचायत के सरपंच व वार्ड पंच को शनिवार शाम झालावाड़ एसीबी टीम ने बपावर स्थित एक मकान से 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। यह राशि बाड़े काा पट्टा जारी करने की एवज में लेना सामने आया है।

झालावाड़ एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानी शंकर मीणा ने बताया कि डूंगरपुर निवासी रामकुंवार नागर पुत्र श्रीलाल नागर ने वार्डपंच धनराज मेघवाल निवासी डूंगरपुर से 10-12 वर्ष पूर्व डेढ लाख रुपए में एक बाड़ा खरीदा था। बाड़े की जगह पर सरपंच मनीष नागर व वार्ड पंच धनराज मेघवाल आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण कराने का झूठा दबाव परिवादी रामकुंवार नागर पर बना रहे थे। वार्ड पंच धनराज के जरिए बाड़े की जगह पर भवन निर्माण नहीं कराने, सीमाज्ञान नहीं करने, ग्राम विकास अधिकारी रामबाबू शर्मा को बाड़े का नाम-तौल करने नहीं भेजने व परिवादी को पट्टा जारी करने के बदले 50 हजार रुपए में सौदा तय हुआ।

परिवादी रामकुंवार नागर की शिकायत का सत्यापन कराने के बाद झालावाड़ एसीबी टीम ने शनिवार शाम को बपावर स्थित द्वारकालाल नागर के मकान से वार्डपंच धनराज मेघवाल व सरपंच मनीष नागर को 50 हजार रुपए की राशि लेते गिरफ्तार कर लिया। रिश्वत की राशि धनराज मेघवाल ने हाथ में लेकर बीच वाली दराज में रखी थी। जिसे मौके पर बरामद कर लिया गया। इस मौके पर झालावाड़ एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानी शंकर मीणा, मुख्य आरक्षक मोहम्मद आफाक, कांस्टेबल देवदान सिंह, पवन कुमार, शिवराज व छोटूलाल उपस्थित थे।