ग्राम पंचायत सोगर एवं ग्राम पंचायत उवार भरतपुर शहर के आसपास के ग्रामों को नवगठित जिला डीग में जोड़े जाने को लेकर कुम्हेर व रारेह के सैकड़ों गांव में जनाक्रोश है। यह जनआक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। ग्राम पंचायत सोगर व ग्राम पंचायत उवार की जनता पिछले 3 दिन से आमरण अनशन पर बैठी है। समय रहते जनता की आवाज सुनी नहीं गई तो यह आंदोलन पूरे क्षेत्र में फैलेगा।
ग्राम पंचायत सोगर व ग्राम पंचायत उवार के अनशन पर बैठे व्यक्तियों का 3 दिनो से लगातार भूख अनशन जारी है। अब उक्त व्यक्तियों की तबीयत धीरे धीरे खराब होती जा रही है अगर सरकार ने हमारी मांगे नहीं मानी तो उक्त अनशन के समर्थन में आने वाले समय में भरतपुर में एक विशाल रैली आयोजित होने जा रही है लगभग 500 ट्रैक्टर ट्रोलियों के साथ जनता भरतपुर कूच करेगी।
आंदोलनकारियों ने कहा है इस आंदोलन में गांव की सभी महिलाएं एवं बच्चे व बुजुर्ग व सभी युवा शामिल होंगे यहां तक कहना है ।कि खेती-बाड़ी के कार्य से निवृत्त होकर गाय-भैंसों आदि जानवरों को भी भरतपुर में रखकर आमरण अनशन पर बैठेंगे ।सरकार समय पर नहीं चेती। हमें भरतपुर में जोड़ने की घोषणा नहीं की तो सारे क्षेत्र की जनता पैदल जयपुर मार्च करेगी। इस तरह रणनीति सर्व जातीय 36 कोम की संघर्ष समिति बना रही है इसका शीघ्र खुलासा किया जाएगा। अतः मुख्यमंत्री जी से आग्रह है कि वह शीघ्र से शीघ्र भरतपुर के नजदीक ग्रामों को भरतपुर जिले में जोड़े जाने की घोषणा करें।
संवाददाता- आशीष वर्मा