कोटा. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के तहत सोमवार को नदीपार क्षेत्र के वार्ड 50 में पदयात्रा की। उन्होंने लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के फायदे बताकर लाभ उठाने का आह्वान किया। पदयात्रा रिद्धि सिद्धि एनक्लेव से प्रारंभ होकर संपूर्ण कमला उद्यान क्षेत्र में पहुंची।
क्षेत्रवासियों ने यूडीएच मंत्री और पीसीसी सदस्य अमित धारीवाल का जोरदार स्वागत किया। क्षेत्र वासियों की मांग पर धारीवाल ने पार्क में व्यवस्थाएं दुरुस्त करने निर्देश दिए। क्षेत्र में स्टूडेंट्स की सुरक्षा को लेकर भी धारीवाल ने पेट्रोलिंग बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखने के निर्देश दिए।
पदयात्रा के दौरान शहर उपाध्यक्ष अनिल सुवालका, ब्लॉक अध्यक्ष नेवालाल गुर्जर, शहर जिला महामंत्री रामेश्वर सुवालका, मोहन सुवालका, गजानंद मेवाड़ा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। धारीवाल ने शाम को आवास पर जनसुनवाई की।