बूंदी। बूंदी जिले के नैनवां थाना क्षेत्र के रालड़ी गांव के पास बुधवार को ट्रेक्टर से उचटकर टायर के नीचे आने से 31 वर्षीय श्रमिक की मौत हो गई। मृतक श्रमिक समिधी गांव निवासी था। पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। घटना की सूचना पर थानाधिकारी सुभाषचन्द्र शर्मा, ड्यूटी ऑफिसर हेमराज मीणा, व रामकरण मौके पर पहुंचे और मौका देखकर जानकारी ली।
ड्यूटी ऑफिसर ने बताया कि मृतक के पिता अर्जुनलाल ने पुलिस को रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में लिखा कि उसका पुत्र गम्भीरी निवासी मुकेश मीणा के मजदूरी करने गया था। चालक ट्रेक्टर चला रहा था और उसका पुत्र ट्रेक्टर पर बैठा हुआ था। चालक द्वारा ट्रेक्टर को लापरवाही से चलाने से ट्रेक्टर पर बैठा उसका पुत्र ट्रेक्टर से उचटकर टायर के नीचे आ गया। पुत्र को उपचार के लिए नैनवां चिकित्सालय लेकर आए तो चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। शव का तीन चिकित्सको का मेडिकल बोर्ड गठित कर शव का पोस्टमार्टम करवाया। मृतक के पिता की रिपोर्ट पर ट्रेक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।