भरतपुर. परकोटा नियमन संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मण्डल ने महापौर एवं आयुक्त महोदय नगर निगम भरतपुर से अलग-अलग मुलाकात कर कच्चे परकोटा के पट्टे देने की प्रक्रिया में देरी की जा रही है के बारे में अवगत कराया। निगम कार्यालय में जमा पत्रावलियों की प्रक्रिया प्रारम्भ नहीं की है जिसको लेकर शहर के परकोटा वासियों में गहरा आक्रोश व्याप्त है।
प्रतिनिधि मण्डल ने अवगत कराया कि कच्चे परकोटे के लगभग 1500 लोगों द्वारा 69ए के तहत पट्टे लेने हेतु आवेदन किये जा चुके हैं। जिनमें से लगभग 1000 पत्रावलियों पर आपत्ति सूचना नगर निगम भरतपुर द्वारा जारी की जा चुकी है। शेष 500 पत्रावलियों पर आपत्ति सूचना मांगी जानी शेष है। जिन पत्रावलियों पर आपत्ति मांगी जा चुकी है उन पत्रावलियों पर एक माह से अधिक समय बीत जाने पर भी अग्रिम कोई कायर्वाही नहीं की जा रही है। संबंधित लिपिक लम्बी छुट्टी लेकर चला गया हैए जिससे पट्टे देने की प्रक्रिया प्रभावित हो रही है। जिसे लेकर परकोटे वासियों में गहरा रोष व्याप्त है। नगर निगम के महापौर एवं आयुक्त महोदय ने प्रतिनिधि मण्डल को आश्वासन दिया है कि कच्चे परकोटे के पट्टे देने की प्रक्रिया को शीघ्र गति देने के लिए अधिक संख्या में अन्य लिपिक लगाकर कायर्वाही को आगे बढ़ाया जायेगा।
प्रतिनिधि मण्डल में नेता प्रतिपक्ष इन्द्रजीत भारद्धाज, पाषर्द चंदा, कमर्चारी नेता मंगल सिंह, किसान नेता यदुनाथ दारापुरिया, श्रीराम चन्देला, उप संयोजक भागमल वर्मा, राजवीर सिंह चौधरी, नरेश शर्मा, देवीसिंह, दीपक सिंह, मिश्रीलाल केन, मानसिंह सागर, निरंजन सिंह, हरिसिंह कश्यप, अशोक वर्मा, श्रीकृष्ण कश्यप, ओमप्रकाश मिश्रा उपस्थित रहे।
संवाददाता- आशीष वर्मा