कोटा. कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र के नांता इलाके में मंगलवार को अतिक्रमण हटाने पहुंचे नगर विकास न्यास के अतिक्रमण निरोधक दस्ते पर अतिक्रमियों ने लाठी व पत्थरों से हमला कर दिया। हमले में पटवारी, पुलिसकर्मी व होमगार्ड समेत 8 कर्मचारी घायल हो गए। घायलों को एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने 15 नामजद हमलावरों समेत 15-20 अन्य के खिलाफ राजकार्य में बाधा और जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया है।
थानाधिकारी गंगासहाय शर्मा ने बताया कि तहसीलदार हरिनारायण सोनी ने रिपोर्ट दी कि 17 मार्च को यूआईटी की टीम नांता में कुंदकुंद योजना के निकट हो रहे अतिक्रमण को हटाने गई थी। इस दौरान समझाइश पर अतिक्रमी अतिक्रमण हटाने को राजी हो गए, लेकिन हटाए नहीं। मंगलवार दोपहर टीम पुलिस के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंची। मौके पर अतिक्रमियों की समझाइश शुरू की। इसी दौरान नांता निवासी कालूलाल माली व उसके लड़के दिनेश व नरेश ने हंगामा शुरू कर भीड़ एकत्र करना शुरू कर दिया।
नांता निवासी जगदीश, सत्यनारायण, दुर्गालाल, पप्पू, भैरूलाल, रामभरोस, शिवराज, बंटी, राजेन्द्र, दिनेश, शीला, शिमला, अनिता, मंजू, नंदराज सिंह हाड़ा समेत 15-20 अन्य लोगों ने यूआईटी टीम पर पत्थरों व लाठियों से हमला कर दिया। हमले में पटवारी रूपेश मीणा, कांस्टेबल चिंरोजीलाल, संजय, होमगार्ड रामप्रसाद, उस्मान, राधेश्याम, जुगराज, महिला होमगार्ड रिंकू को चोटें आई। मामले का अनुसंधान एएसआई रणधीर सिंह को सौंपा गया है।