कोटा। श्री स्वामीनारायण मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दूसरे दिन भागवत रसपान,हवन,नगर यात्रा श्याम परिवार,गिरिराज मित्र मंडली एवं पारस लाडला वृदांवन की टीम ने कृष्ण भक्ति के गीतो से सब का मन लिया। मंदिर उद्घाटन लेजर लाईटिंग शो से किया गया। नारायण मुनि स्वामी ने बताया भगवान की मूर्तिओं के समक्ष विधिवत मंत्रोचारण के साथ हवन जारी रहा।जीडी पटेल एवं हसमुख भाई ने बताया कि श्रवण शा.स्वामी श्री धर्मकिशोरदासजी ने दूसरे दिन भागवत रस पान करवाते हुई। जीवन जीने की कला सिखाई ओर भगवान शब्द आशय समझते हुय  प्रभु की कृपा  व  महिमा का वर्णन किया।

नगर भ्रमण को निकले प्रभु

नारायण मुनि स्वामी ने बताया कि  महंत शास्त्री स्वामी श्री हरिकृष्णदासजी की अगुवाई में सांय 5 बजे नगर यात्रा निकाली गई । भगवाधारी संत उनके पीछे पुरुष और फिर अंत में महिलाये भगवान नारायण के जयकारों के साथ आगे बढ़ रहे थे सर्वप्रथम भगवान राधे गोविंद नर नारायण और उनके पीछे राम दरबार रथ में होकर  सवार नगर भ्रमण को निकले थे। ढोल नगाड़े और गाजे-बाजे के साथ नगर यात्रा निकल रही थी।

इंद्रदेव ने  किया स्वागत

जैसी नगर यात्रा आगे बढ़ी बिजलीयो  की आवाज के साथ तेज हवा व बारिश में प्रभु नर नारायण का मार्ग साफ कर दिया तेज बारिश के बाद भी श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ वह नाचते गाते प्रभु के जयकारे लगाते बारिश के आनंद लेते हुए नगर यात्रा में चलते रहे।

श्री हरिकृष्णदासजी ने बताया कि प्रभु आज अपने भक्तो से मिलने पहली और आखरी बार निकले है । वह भक्तो को दर्शन देने आए है।अब सदैव भक्तो को उनके पास आना मंदिर आना है। 3 किमी की रथ यात्रा मंदिर प्राणांल से होकर महालक्ष्मी एनक्लेव, नयानोहरा होती हुई ,मंदिर पहुंची।

भजन संध्या में बना समा,लेजर शो

श्याम परिवार , गिरिराज मित्र मंडली नितेश श्याम भगवान कृष्ण के भक्ति गीत गाकर सभी भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया गोविंद महेश्वरी व पारस लाडला के भजनों ने भक्ति रस में सब को डुबो दिया। गुजराती समाज ने भी कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

लेजर लाइटिंग शो में   सुंदर आकृतियां बनाकर रंग बिरंगी रोशनी व आतिशबाजी यों के साथ मंदिर की आकृतियां बनाई गई। सुंदर रंग बिरंगी लाइटों ने मंदिर को और आकर्षक व सुंदर बना दिया देश विदेश से आए संतों के साथ 108 महंत लालजी महाराज ने मंदिर का भव्य उद्घाटन किया।

प्राण प्रतिष्ठा कल

कार्यक्रम की पूर्णाहुति 19 मार्च को श्री राधाकृष्ण व नरनारायण की प्राण प्रतिष्ठा से की जाएगी। इसके साथ ही भगवान शिव,राम परिवार,नर नारायण व हनुमान व गणपति की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठाा  प.पू.ध.धु.1008 श्री कौशलेन्द्र प्रसाद महाराज के कर कमलों से की जाएगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम कृष्ण बिरला रहेंगे।