बीकानेर। बीकानेर में होली का त्योंहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। पूरे शहर में प्यार और मुहब्बत के रंगों की बरसात होती रही और लोग इसमें सराबोर होते रहे। हर समुदाय के लोगों ने रंगों के इस त्योंहार का आनन्द लिया। वहीं सम्भाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम के ट्रोमा सेन्टर का स्टाफ त्योंहार के मौके पर भी अपने कर्तव्य पर डटा रहा।
ट्रोमा सेन्टर के डायरेक्टर डॉ. बी. एल. खजोटिया और सीएमओ डॉ. एल. के. कपिल ख़ुद पूरे समय केजुअल्टी हॉल में मौजूद रहे और तक़रीबन 200 से ज़्यादा मरीज़ों का इलाज किया। ग़ौरतलब है होली के दिन जहाँ शराब पीकर, गाड़ियां फिसलने, और रंगों के आँखों में चले जाने के कारण दुर्घटना का शिकार होने वाले मरीज़ों की तादाद काफी रही, वहीं केमिकल रंगों के असर से होने वाली परेशानियां लेकर भी काफी लोग ट्रोमा में आये।
डॉ. बी. एल. खजोटिया ने बताया की केमिकल रंगों के इस्तेमाल से त्वचा और आँखों में जलन के केस काफी आये। इसके अलावा रंग फेंकने से घबरा कर कुत्तों द्वारा काटे जाने के भी कई केस यहाँ आये। सीएमओ डॉ. एल. के. कपिल के अनुसार होली का त्योंहार होते हुए भी यहाँ का स्टाफ मुस्तैद रहा और डायरेक्टर डॉ. बी. एल. खजोटिया के साथ-साथ ऑर्थोपेडिक विभाग से डॉ. कुलदीप कुमार, डॉ. सत्ता राम, सर्जरी से डॉ. गौरव मित्तल, नर्सिंग ऑफ़िसर श्रवण कुमार, भवानी, रमजान, राहुल, आज़ाद,अनिल कुमार और सुरक्षा अधिकारी नेक मुहम्मद सहित पूरा स्टाफ मौजूद रहा।