भरतपुर: स्वास्थ्य मंदिर द्वारा 13 मार्च को होने वाले 7 जोड़ों के सर्व जातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन में लोगों का सहयोग दिनों दिन मिलता जा रहा है। इसी में आज सभी 7 जोड़ों को राहुल अग्रवाल विवेक साड़ी वालों ने लहंगा प्रदान किया।
इस अवसर पर सम्मेलन संयोजिका कविता गोयल ने बताया कि सम्मेलन में सभी जातियों के सात जोड़ों को शामिल कर उन्हें जरूरत का सामान दिया जाएगा ताकि वह अपना जीवन यापन अच्छे से कर सकें। महिला सेवा इकाई की संरक्षक प्रभा गुप्ता ने बताया कि श्रद्धा अनुसार कोई भी जरूरत का सामान स्वास्थ्य मंदिर को दान स्वरूप देकर सहयोग प्रदान कर सकते हैं।
सचिव अंजना सोनी ने कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन में भरतपुर की पुरुष सेवा ईकाई, युवा सेवा इकाई और अन्य कई संस्थाएं एवं व्यक्ति सहयोग प्रदान कर रहे है।
संवाददाताः आशीष वर्मा