बीकानेर में 25 फरवरी से 5 मार्च 2023 तक बीकानेर के डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है। महोत्‍सव में राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी शामिल होंगे। इसके मद्देनजर शहर के सौंदर्यन पर ध्‍यान दिया जा रहा है। इसी बीच, नगर विकास न्‍यास ने आज जयपुर रोड पर बडी कार्यवाही करते हुए सार्वजनिक स्‍थलों लगे विज्ञापन के पोस्‍टर-बैनर हटवाए। कलक्‍टर भगवती प्रसाद कलाल और न्‍यास सचिव यशपाल आहूजा के निर्देशानुसार यूआईटी के तहसीलदार कालूराम पडिहार की अगुवाई में अतिक्रमण निरोधक दस्‍ते ने इस कार्यवाही को अंजााम दिया।

खास बात यह रही कि अधिकांश जगहों पर विज्ञापन और पोस्‍टर करणी क्रपा ई-बाइक फर्म के लगे थे। न्‍यास ने स्‍वयं करणी क्रपा ई-बाइक के लोगों से ही ये विज्ञापन और पोस्‍टर हटवाए है। इसके अलावा न्‍यास ने सख्‍ती दिखते हुए करणी क्रपा ई-बाइक की दुकान भी बंद करवा दी। न्‍यास प्रशासन के अनुसार शहर के सौंदर्यन को बढाने के लिए अन्‍य जगहों पर भी सख्‍ती बरती जाएगी।

उल्‍लेखनीय है कि जयपुर रोड पर अवैध विज्ञापन होर्डिंग्‍स बडी संख्‍या में लगे हुए है। आपको बता दें कि बीकानेर में 25 फरवरी से होने वाले इस महोत्सव में देशभर के जाने-माने कलाकार लोक नृत्य, लोक संगीत, नाटक-नाटिकाओं और सूफी संगीत में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान रेत मूर्तिकला के साथ-साथ शिल्पकला और अन्य कलाओं पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की निदेशक किरण सोनी गुप्ता के अनुसार, 27 फरवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू महोत्सव का उद्घाटन करेंगी।

आपको बता दें कि केन्‍द्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय एवं पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (उदयपुर) के तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस महोत्सव से स्थानीय पर्यटन और कला संस्कृति को नई ऊंचाई मिलने की उम्‍मीद है। नौ दिवसीय राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव संस्कृति मंत्रालय का एक प्रमुख महोत्सव है। इस महोत्‍सव का उद्देश्य भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करना, उसे बढ़ावा देना और लोकप्रिय बनाना है।

महोत्‍सव में इस अवसर पर राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केंद्रीय संस्कृति मंत्री किशन रेड्डी, केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी समेत अन्‍य गणमान्‍य लोग उपस्थित रहेंगे।