भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन चौधरी चरण सिंह राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान के कृषि व्यवसाय प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा के चौथे दीक्षांत समारोह व कृषि नवाचार एवं इंक्यूबेशन केंद्र के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इसका उद्घाटन किया। इस मौके पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी और जयपुर शहर के सांसद रामचरण बोहरा भी मौजूद थे

कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए कर्नल राज्यवर्धन ने जोधपुर में वकील की निर्मम हत्या पर रोष प्रकट करते हुए कहा कि राजस्थान की जनता का कानून से विश्वास उठ गया है। अगर इस प्रकार की घटना मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र में हो रही है, जो कि गृह मंत्री भी हैं, तो अन्य क्षेत्रों का क्या हाल होगा।

कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि आज के अखबारों में राजस्थान पुलिस की बर्बरता सामने आई है। भरतपुर में एक मामले में श्रीकांत की तलाश के दौरान पुलिस ने उसकी नौ महीने की गर्भवती पत्नी को इतना पीटा कि उसे आईसीयू में भर्ती करना पड़ा। वहां उसने एक मृत बच्चे को जन्म दिया। ऐसी घटनाओं से लगता है कि प्रदेश में में गुंडाराज कायम है।

कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि राजस्थान में नकल माफिया, बजरी माफिया, अपहरण माफिया समेत हर तरह का माफिया राज चल रहा है। राजस्थान का बच्चा-बच्चा जानता है कि कांग्रेस सरकार में पुलिस प्रशासन राजनीतिक दबाव में काम कर रहा है। अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। चोरी, डकैती, गुंडागर्दी बढ़ रही है, प्रदेश में ऐसी घटनाएं हो रही हैं जिनके बारे में कभी सुना भी नहीं गया और पुलिस प्रशासन मूक दर्शक बना रहा। इस सरकार ने राजस्थान के लोगों का जीवन बर्बाद करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जब बचाने वाला ही भक्षक बन जाएगा तो जनता न्याय के लिए किस पर भरोसा करेगी। पूरे देश में राजस्थान की बदनामी हो रही है, कांग्रेस सरकार ने प्रदेश को शर्मसार करने के अलावा कुछ नहीं किया है। गहलोत सरकार ने राजस्थान को पांच साल पीछे धकेल दिया और अपराधों में शीर्ष पर पहुंचा दिया। राजस्थान की बिगड़ती हालत से नाराज जनता ने आने वाले चुनाव में कांग्रेस को राज्य से उखाड़ फेंकने का संकल्प ले लिया है