भरतपुर, राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर भरतपुर द्वारा जिला कलेक्टर भरतपुर को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें जनाधार/आधार कार्ड प्रमाणीकरण और यूनिफॉर्म की डीबीटी से राशि भुगतान मे आ रही परेशानी को लेकर ज्ञापन सौंपा और प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह ने कहा कि डीबीटी भुगतान को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं ,वो गलत है ये कार्य शिक्षा विभाग के अधीन नही आता है इसलिए इस कार्य को अन्य एजेंसी से करवाना चाहिए।
जिला अध्यक्ष मुकेश पिप्पल ने बताया कि माननीया मुख्य सचिव महोदया ने सीसीए के तहत कार्यवायी करने का आदेश जारी कर शिक्षा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों मे डीबीटी को लेकर डर का माहौल बना दिया है। इससे शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है और सभी अधिकारी कर्मचारी इस कार्य में जुट गए हैं जबकि ये समय परीक्षा तैयारी का है जिससे अच्छा परिणाम दिया जा सके। प्रदेश संरक्षक शिवचरण लाल मधुकर ने कहा अधिकांश विद्यालयों को इसको लेकर नोटिस जारी किए जा रहे हैं जो गलत है।
जिला सभा अध्यक्ष भूदेव प्रसाद मथुरिया ने कहा कि अगर शिक्षा विभाग को डीबीटी कार्य से मुक्त नही किया गया तो शिक्षा विभाग के परिणाम पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। ज्ञापन देने मे लक्ष्मण सिंह, भूदेव प्रसाद मथुरिया, महेंद्र सिंह बाबैन, देवी राम तराना, अशोक पन्होरी, महेंद्र सिंह गादोली, मदन लाल, शुभय सिंह, विनोद कुमार मोरोली सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे।
संवाददाता- आशीष वर्मा