राजस्थान सरकार द्वारा प्रस्तावित राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में भरतपुर के सभी निजी चिकित्सा संस्थान पूरी तरह बंद रहे और सभी सरकारी अस्पतालों मे कामकाज ठप रहा। राइट टू हेल्थ बिल के बारे में अपनी परेशानियों की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मियों ने शांतिपूर्ण जुलूस निकाला जो जनाना अस्पताल भरतपुर से शुरू होकर गंगा मंदिर होते हुए लक्ष्मण मंदिर तक पहुंचा और वापस उसी रास्ते जनाना अस्पताल पर आकर समाप्त हुआ।
इसमें सभी चिकित्सक संगठन मसलन उपचार,आई एम ए, ARISDA इत्यादि सम्मिलित हुए जयपुर में चिकित्सकों की ज्वाइंट एक्शन कमिटी के प्रतिनिधियों ने प्रवर समिति से मुलाकात की किंतु सरकार के अड़ियल रवैया को देखते हुए वार्ता में कोई प्रगति नहीं हुई।
इसके बाद चिकित्सकों की सभी एसोसिएशन की ज्वाइंट एक्शन कमिटी द्वारा निर्णय लिया गया के तुरंत प्रभाव से राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाएं मसलन चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना एवं आरजीएचएस का बहिष्कार संपूर्ण राजस्थान में सभी निजी चिकित्सा संस्थानों द्वारा किया जाएगा।
संवाददाता- आशीष वर्मा