भरतपुर स्थापना दिवस पर 19 फरवरी को शहर के विभिन्न स्थलों से यातायात चैराहा स्थित सूरजमल स्मारक तक स्वाभिमान मार्च शिक्षा विभाग के सहयोग से आयोजित किया जायेगा। नगर निगम द्वारा पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। पर्यटन विभाग द्वारा विश्वप्रिय शास्त्री पार्क पर खुले मंच पर सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जायेगी।

बैठक में भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी गौरव सालुंखे, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) रतन कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) सुभाष गोयल, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक अनिल मीणा, चैम्बर ऑफ काॅमर्स के सीए अतुल मित्तल, लोहागढ़ विकास परिषद के अध्यक्ष गुलाब बत्रा, जिला समन्वयक योगेश शर्मा, राजस्थान ब्रजभाष अकादमी के सचिव गोपाल गुप्ता, समारोह समिति के अध्यक्ष अनुराग गर्ग, एडवोकेट श्रीनाथ शर्मा, इतिहासकार रामवीर सिंह वर्मा, प्रो. डाॅ. अशोक गुप्ता, सुरेश चतुर्वेदी, पर्यटन विभाग के उप निदेशक संजय जौहरी, एएसआई के मुदस्सर अली, गायत्री शक्ति पीठ के डाॅ. गिरीश शर्मा सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी एवं विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं तथा सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

संवाददाता- आशीष वर्मा