दिनांक 05 फरवरी 2023 | भारतीय जनता पार्टी जिला भरतपुर की जिला कार्यसमिति बैठक आज द ग्राण्ड बरसो रिसोर्ट मे नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ऋषि बंसल की अध्यक्षता में आयोजित हुई |
जिला कार्यसमिति बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया , विशिष्ट अथिति के रूप में प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा , प्रदेश मंत्री जितेन्द्र गोठवाल ,महेंद्र जाटव, जिला संगठन प्रभारी बनबारी लाल सिंघल , सांसद रंजीता कोली ,जिला प्रमुख जगत सिंह, पूर्व सांसद कृष्णेंद्र कौर उर्फ दीपा बीबी, रामस्वरूप कोली, बहादुर कोली ,पूर्व मंत्री जवाहर सिंह बेडम ,पूर्व विधायक अनिता सिंह ,पूर्व विधायक ग्यारसराम कोली ,मदन मोहन सिंघल ,बच्च बंसीवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष गिरधारी तिवारी ,सत्येंद्र गोयल, रविंद्र जैन, भानु प्रताप सिंह राजावत, डॉ शैलेश सिंह, रितु बनावत, पूर्व जिला प्रमुख राजवीर सिंह ,द्वारिका प्रसाद विस्तारक योजना संभाग प्रभारी राजवीर सिंह पूर्व सांसद थे |
कार्यसमिति बैठक की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं भारत माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर वंदे मातरम के साथ हुई | कार्यसमिति का संचालन जिला उपाध्यक्ष गिरधारी गुप्ता ने किया
कार्यसमिति बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहां की भारतीय जनता पार्टी एक विचार की पार्टी है जिसका उद्देश्य जागरूक राष्ट्रवादी शक्ति तैयार करना है उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी का नेतृत्व देश के स्वाभिमान एवं सम्मान को बढ़ाने वाला है ।कोरोना के कालखंड में समूचे विश्व को दिशा देने का काम किया है साथ ही अपने भाजपा कार्यकर्ताओं के माध्यम से कोरोनावायरस विभीषिका में लोगों की सेवा और सहयोग का जो कार्य किया है जिसकी तारीफ संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी की।
उन्होंने कहा कि 1952 का जनसंघ 3 से 303 सीटें 3% से लेकर 50% तक पहुंचकर विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनने का कीर्तिमान स्थापित किया है। भाजपा का संगठन 52000 बूथों में से 49000 बूथों तक है।
प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नवरात्र नव मतदाताओं पर विशेष रूप से फोकस करने की आवश्यकता है 11 फरवरी को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि है जिसको हम समर्पण निधि के रूप में मनाते हैं प्रत्येक बूथ पर 2023 के चुनाव हेतु समर्पण आवश्यक रूप से करना है उन्होंने भरतपुर के विधायक मंत्री को गिरते हुए रेट में जीत के मामले में दोषी करार दिया उन्होंने कहा कि 4 साल कांग्रेस की सरकार जुगाड़ की सरकार की तरह चली कांग्रेस सरकार को कमजोर सरकार बताया और पेपर लीक मामले पर घेरते हुए युवा विरोधी सरकार बताया
उन्होंने कहा कि इस किसान विरोधी सरकार में 18000 किसानो की जमीन नीलाम हो चुकी , दौ सौ से अधिक किसान आत्महत्या कर चुके , सरकार की मिलीभगत से एसीबी द्वारा आमजन पर छापे डलवाकर उन्हें परेशान किया जा रहा है , उन्होंने विगत दिनों केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए बजट को लोकतंत्र की सुरक्षा एवं प्राथमिकता वाला बताया है उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देते हुए अटल बिहारी वाजपेयी की सड़क योजना को सराहा साथ ही जानकारी दी कि अटल बिहारी वाजपेई सड़क योजना के तहत केंद्र सरकार राजस्थान में 27 हजार किलोमीटर की सड़को का निर्माण कर चुकी है जो कि हम सबको गौरवान्वित करने वाला विषय है|
कार्यसमिति को प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि 12 फरवरी 2023 को नांगल प्यारीवास दौसा में होने वाली प्रधानमंत्री मोदी की रैली में अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओ के पहुंचने का आह्वान किया साथ ही प्रत्येक विधानसभा में तीन – तीन प्रमुख कार्यकर्ताओ की टोली बनाकर उन्हें रैली की जिम्मेदारी सौंपी | सशक्त मंडल अभियान के तहत पार्टी के प्रत्येक सक्रिय बूथ की समिति , पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति सहित नवमतदाता अभियान के बारे में कार्यकर्ताओ को संबोधित किया और 15 फरवरी से 28 फरवरी तक पार्टी के चलने वाले नवमतदाता अभियान में कार्यकर्ताओ को अधिक से अधिक नए वोटर जोड़ने का निवेदन किया |
शर्मा ने कहा कि देश माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है मोदी जी की गरीब कल्याणकारी योजनाओं के साथ आधारभूत ढांचे का विकास आंतरिक एवं बाहरी सुरक्षा और सांस्कृतिक मूल्यों की दिशा में देश कदम बढ़ा रहा है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 12 करोड किसानों के खाते में प्रतिवर्ष ₹6000 डालने का कार्य मोदी सरकार कर रही है आज भारत में स्वदेशी तकनीक से विश्वस्तरीय हथियार बनाए जा रहे हैं हेलीकॉप्टर पनडुब्बी बुलेट प्रूफ जैकेट भी बनाई जा रही है भारत में निर्मित वंदे मातरम एक्सप्रेस आज दुनिया का आकर्षण बनी है।
कार्यसमिति को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ऋषि बंसल ने कहा कि भरतपुर में 38 मंडल हैं तथा 1774 बहुत है 280 शक्ति केंद्र हैं केवल 172 भूत को छोड़कर जो लगभग पूरी तरह से पूर्ण हो चुके हैं और एक सशक्त भारतीय जनता पार्टी को जिले में खड़ा किया है जहां 2013 में 7 में से 6 सीटें भारतीय जनता पार्टी की झोली में थी वही 2018 में एक भी सीट भारतीय जनता पार्टी की नहीं आई लेकिन जहां भी हम हारे वहां बहुत कम वोटों से हारे आज भरतपुर जिले में सात में से छह मंत्री है पीडब्ल्यूडी मंत्री के यहां सड़क बनती है और दूसरे दिन ही उखड़ जाती है रीट में चीट होती है युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ सरकारी भर्तियां पूरी तरह से भ्रष्टाचार में भीड़ चल गई रीट में जो व्यापक घोटाला हुआ है उसमें भरतपुर के एक मंत्री का शामिल होना जगजाहिर है लेकिन सरकार ने आज तक उसके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की पेपर में राजीव गांधी स्टडी सर्किल से जुड़े हुए लोगों सहित कांग्रेस के बड़े नेताओं का हाथ है ।
जिला अध्यक्ष श्री बंसल ने कहा कि नेतृत्व बदलता रहता है मुझसे पहले कोई और जिलाध्यक्ष से उनसे पहले कोई और जिलाध्यक्ष था और मेरे बात कोई और जिलाध्यक्ष होगा लेकिन कार्यकर्ता स्थाई है और इसी कार्यकर्ता के बल पर आज इतनी बड़ी पार्टी खड़ी हुई है और हम सब कार्यकर्ता मिलकर निश्चित रूप से भरतपुर जिले की सातों की सातों सीटें भारतीय जनता पार्टी की झोली में डालेंगे।
जिलाध्यक्ष ऋषि बंसल ने कार्यसमिति को संबोधित करते हुए कहा कि अगर अपराध की बात करें तो आज पूरे जिले में अपराध चरम सीमा पर है सरकार अपराध पर अंकुश लगाने में पूरी तरह नाकाम रही है जिले में दिनदहाड़े हत्या लूट और गोलीकांड की घटनाएं आम हो गई हैं कामा के जुरहरा कस्बा में संपूर्ण व्यवसाई के यहां करोड़ों की चोरी हुई 1 माह से अधिक व्यतीत होने के बाद भी पुलिस अभी तक कोई कार्यवाही नहीं कर पाई है कामा नगर और पहाड़ी क्षेत्र में साइबर अपराध के जरिए लोगों से सेक्सटॉर्शन टटलू और ठगी आदि घटनाएं आम हो गई है। पुलिस का अपराधियों में खौफ नहीं रहा है। अक्टूबर 2022 में जिले के एक गांव में युवक व महिला का शव मिला जिसकी हत्या का आज तक कोई सुराग नहीं मिला।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि महिलाओं के दुष्कर्म और दलित अत्याचार के बारे में बात करें तो जिले में महिला बलात्कार और दलितों पर अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं कामा के बाल खेड़ा में दलित युवती के साथ बलात्कार हुआ प्रशासन और पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने के कारण पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय पर युवती द्वारा पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने का प्रयास किया गया।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस सरकार पूरी तरह से हिंदू विरोधी सरकार है जहां भरतपुर जिले में पवित्र तीर्थ स्थल आदि बद्री धाम के पास अवैध खनन को रोकने के लिए संत विजय दास जी को आत्मदाह करने को मजबूर होना पड़ा ।सरकार द्वारा पूरे जिले में खनन रोकने के बाद एक खोखले साबित हुए हैं। कामा में सांसद रंजीता कोली पर खनन माफियाओं द्वारा हमला भी किया गया आज भी खनन को रोकने के लिए संत आंदोलन करने को मजबूर हैं। जिलाध्यक्ष ने कहा कि बिजली पानी की बदहाल व्यवस्था है बिजली के दामों में एक भी पैसा नहीं बढ़ाएंगे यह वादा कांग्रेस सरकार ने चुनाव से पहले किया था लेकिन अब तक 9 बार बिजली की कीमतें बढ़ा दी गई है देश में सबसे महंगी बिजली राजस्थान में ही मिलती है किसानों को समय पर बिजली नहीं मिलने के कारण उसे भयंकर सर्द रातों में खेतों में पानी देना पड़ रहा है भ्रष्टाचार देश प्रदेश में चरम सीमा पर है जनता सब देख रही है निश्चित रूप से जनता इस भ्रष्ट सरकार को आने वाले चुनावों में जवाब देगी।
जिला कार्यसमिति में राजनीतिक प्रस्ताव को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शिवानी दायमा ने पढ़ा एवं उसका समर्थन जिला उपाध्यक्ष सोनीला गौर एवं महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष हंसिका गुर्जर ने किया।
जिला कार्यसमिति में प्रमुख रूप से किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता नेम सिंह फौजदार जिला उपाध्यक्ष अभयवीर सिंह सोलंकी योगेंद्र उर्फ राजू कटारा ,मनीष शर्मा, जिला महामंत्री भगवानदास शर्मा ,बृजेश अग्रवाल ,नरेश जाटव जिला मंत्री प्रेमपाल सिंह, इंजीनियर कालीचरण धनगर, मुकेश सिंघल ,करतार डागुर, जिला कोषाध्यक्ष हेमंत अग्रवाल, संभाग सोशल मीडिया प्रभारी कुलदीप नरूका, जिला प्रवक्ता नरेश सेन ,जिला सोशल मीडिया प्रभारी आशीष खंडेलवाल, सह प्रभारी अनिल गोयल, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सौरभ ताखा ,किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष मोहन रारह, एसटी मोर्चा जिला अध्यक्ष तेजवीर मीणा, एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष दुर्गेश बुटोलिया, पूर्व जिला महामंत्री मनोज भारद्वाज, पूर्व मंडल महामंत्री श्याम सुंदर गॉड , पूर्व जिला कोषाध्यक्ष सुनील प्रधान ,पूर्व जिला मंत्री मनोज खंडेलवाल, सुरेंद्र सात रूक, दिनेश भातरा, रूपेंद्र लुलाहारा राघवेंद्र धम्मू सहित सभी मंडल अध्यक्ष ,महामंत्री, उपस्थित थे।
संवाददाता- आशीष वर्मा