तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने अपने भरतपुर दौरे के दौरान  महाराजसर गांव में चामड़ माता मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की और पूजा-अर्चना कर हवन यज्ञ में आहुतियां डालकर खुशहाली की कामना की । इस दौरान आयोजित मीणा समाज की ओर से आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री डॉक्टर सुभाष गर्ग ने कहा कि क्षेत्र की सभी समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा और विकास के कार्यों में किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।

उन्होंने स्कूल की पोखर का नरेगा के तहत लेवल  कराने, शमशान की चारदीवारी बनवाने, जलदाय विभाग की पानी की टंकी को बड़ी बनवाने का भी विश्वास दिया । इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि सतीश सोगरवाल, उप प्रधान ओम प्रकाश हथैनी ,मुरवारा सरपंच रवि कुमार ,कन्हैया, रोशन बाबा सहित जिला कलेक्टर आलोक रंजन, एसडीएम देवेंद्र परमार, विकास अधिकारी देवेंद्र सिंह, सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।