बीकानेर। खेलों इंडिया यूथ गेम्स 2022 के जबलपुर में आयोजित तीरंदाजी प्रतियोगिता में राजस्थान की तरफ से खेलते हुए रामपाल चौधरी ने व्यक्तिगत स्तर पर स्वर्ण पदक, वही टीम इवेंट स्तर पर पवन गाट ने मिक्स टीम में गोल्ड मेडल प्राप्त कर बीकानेर व राजस्थान का मान सम्मान बढ़ाया।
इस अवसर पर द्रोणाचार्य तीरंदाजी संस्थान एमएम खेल मैदान के मुख्य प्रशिक्षक गणेश लाल व्यास, सचिव राहुल व्यास ने दोनों खिलाड़ियों को फोन पर बधाई दी, वही एम एम ग्राउंड के खिलाड़ियों ने रामपाल चौधरी व पवन गाट की इस उपलब्धि पर बधाई दी इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक अनिल चांगरा, रामनिवास चौधरी आदि ने बधाई दी।