भरतपुर _ महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) सेवर में तकनीकी शिक्षा मंत्री सुभाष गर्ग , राज्य मंत्री राजस्थान सरकार की प्रेरणा से सीएसआर के तहत भरतपुर इलेक्ट्रिकसिटी सर्विसेज लिमिटेड (BESL) के सौजन्य से उनके अधिकारीगणों सुधीर प्रताप सिंह (पब्लिक रिलेशन ऑफिसर), झितिज मिश्रा (हेड सीआरएम), प्रभात सिंह (हेड एचआर एंड एडमिन), अजय परमार (एचआर एंड एडमिन) ने विधालय पहुंचकर नवनिर्मित पुस्तकालय को 50 कुर्सी टेबल विद्यालयी बच्चों के हितार्थ भेट किए।

जानकारी देते हुए शारीरिक शिक्षक अशोक मीना ने बताया कि इसे पाकर बच्चे बहुत खुशी महसूस कर रहे हैं। इस अवसर परविधालय की सस्था प्रधान मनीषा चौधरी ने कंपनी के सभी अधिकारियों का अभिवादन और आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के इस पावन मौके पर सेवर ब्लॉक ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष दीनदयाल , पार्षद नीरज चौधरी , विद्यालय स्टाफ सदस्य अशोक ,सुरेश कुमार ,मधुवन ,पूनम कुमारी ,शिवकुमार , पवन , श्यामवीर ,रोहित कुमार, साहित अन्य कार्मिक उपस्थित

संवाददाता- आशीष वर्मा