पूगल। घरेलू गैस उपयोग के दौरान लगातार ग्रामीण अचलों में बरती जा रही असावधानियां से दूर रहने घर व सरकारी विद्यालय व सार्वजनिक स्थानों पर जागरूक किया जा रहा हैं। अभियान के तहत सोमवार को पूगल कस्बे के राजकीय विद्यालय में गैस सुरक्षा एवं शिक्षण संगोष्ठी का आयोजन कर नाटकीय प्रस्तुति देकर गैस उपयोग के दौरान सावधानी की जानकारी दी गई। इस दौरान एरिया मैनेजर मुकेश कुमार सैनी व समस्त टीम ने मिलकर गैस कनेक्शन, बुकिंग, टंकी जांच की जानकारी दी गई। इस दौरान एक क्विज़ का भी आयोजन किया गया जिसमे आमिर ग़ौरी ने सभी सवालों के सही सही जवाब देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

पूगल गैस एजेंसी कार्मिकों ने विद्यालय स्टॉफ, विद्यालय बालिकाओं, कार्यरत महिला श्रमिकों व गृहणियों को एलपीजी गैस जागरूकता कार्यक्रम के तहत जानकारी दी। गैस एजेंसी के मनीष सिंह चौहान ग्रामीणों व विद्यालय कार्मिकों को गैस के उपयोग के दौरान कौन कौनसी सावधानियां बरतनी चाहिए इसकी जानकारी दी। इस दौरान उपसरपंच भवानी शंकर सारस्वत, कार्यवाहक शाला प्रधानाध्यापक अजमल, एडवोकेट सुरेंद्र आजाद, मुकेश कुमार बजाज, शिवराज सेवग, रामकुमार जांगू, मंगलदान चारण, कुलदीप सिंह, हाकम खां, कैलाश आदि उपस्थित रहे।