जयपुर। राजस्थान के 450 से अधिक सरकारी और दो हजार से भी अधिक निजी कॉलेजों में नया सेशन 20 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। वहीं कॉलेजों में क्लास 20 जुलाई से शुरू होगी। कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक एडमिशन की प्रक्रिया 27 जून से शुरू होने जा रही है। कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। स्नातक प्रथम वर्ष में ऑनलाइन आवेदन 27 जून से शुरू होंगे और अंतिम तिथि 9 जुलाई 2022 रखी गई है। इसके बाद पहली सूची का प्रकाशन 13 जुलाई 2022 को किया जाएगा।
यह रहेगा शेड्यूल
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि-27 जून 2022
आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि- 9 जुलाई 2022
कॉलेजों द्वारा आवेदन पत्रों के ऑनलाइन सत्यापन की अंतिम तिथि- 11 जुलाई 2022
अंतिम वरीयता सूची व प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन- 13 जुलाई 2022
अभ्यार्थियों द्वारा कॉलेजों में दस्तावेज सत्यापन और ई मित्र पर शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि- 18 जुलाई 2022
प्रवेशित विद्यार्थियों का वर्ग निर्धारण और विषय आवंटन- 19 जुलाई 2022
कॉलेजों में ऑनलाइन/ ऑफलाइन स्नातक पार्ट प्रथम में शिक्षण कार्य- 20 जुलाई 2022
पर्सेंटेज के आधार पर मिलेगा एडमिशन
आयुक्त कॉलेज शिक्षा विभाग शुचि त्यागी ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग ने पहले पर्सेंटेज सिस्टम को हटाकर पर्सेंटाइल सिस्टम के आधार पर एडमिशन प्रक्रिया शुरू की थी। इस प्रक्रिया में CBSE और RBSE के स्टूडेंट्स की पर्सेंटेज का समानीकरण कर एडमिशन दिया जाता था। इससे CBSE के स्टूडेंट्स को सरकारी कॉलेजों में प्रवेश लेने में समस्या आ रही थी। ऐसे में इस बार फिर से कॉलेजों में एडमिशन पर्सेंटेज फॉर्मूले के आधार पर ही दिया जाएगा।
13 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स को मिलेगा एडमिशन
राजस्थान में 450 से ज्यादा सरकारी कॉलेज है। इनमें पांच लाख 8000 स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया जाएगा। वहीं, 2000 से ज्यादा प्राइवेट कॉलेज है, जिनमें 8 लाख स्टूडेंट्स को शिक्षा विभाग की एडमिशन पॉलिसी के आधार पर एडमिशन मिलेगा।