जयपुर। महंगाई से जूझ रही आम जनता को एक बार फिर से महंगाई ने झटका दिया है। तेल कंपनियों ने घरेलू गैस (14.2 किलो) सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी हैैै। अब घरेलू सिलेंडर की कीमत 1003.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है। इससे पहले मार्च 2022 में घरेलू सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की वृद्धि की गई थी। वहीं कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 9 रुपए की कमी की है, जिसके बाद आज से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 2364.50 रुपए प्रति सिलेंडर मिलेगा।
राजस्थान में पहली बार 1000 पार सिलेंडर
इस साल रसोई गैस की कीमत में ये दूसरी बार इजाफा हुआ है। इससे पहले मार्च में कंपनियों ने 50 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की थी। राजस्थान में पहली बार घरेलू गैस (14.2 किलो) सिलेंडर की कीमत में 1000 रुपए के पार गई है। प्रदेश में सबसे महंगा घरेलू गैस सिलेंडर हनुमानगढ़ में 1033 रुपए मिल रहा है। प्रदेश में आधा दर्जन जिले ऐसे है जहां पर 1020 से ज्यादा में सिलेंडर बिक रहा है।
जानिए कौनसे जिले में कितने का मिल रहा है सिलेंडर
हनुमानगढ़ में 1033 रुपए
डूंगरपुर में 1026.50 रुपए
झालावाड़ में 1026 रुपए
जालोर में 1025.50 रुपए
सिरोही में 1022.50 रुपए
बारां में 1021.50 रुपए
कोटा में 1020.50 रुपए
धौलपुर में 1019.50 रुपए
करौली में 1016 रुपए
चूरू में 1016 रुपए
सीकर में 1016 रुपए
बाड़मेंर में 1016 रुपए
टोंक में 1015 रुपए
बीकानेर में 1012.50 रुपए
भरतपुर में 1009.50 रुपए
जोधपुर में 1007 रुपए
अजमेर में 1005 रुपए
कोरोना काल से बंद है सब्सिडी
केंद्र सरकार ने अप्रैल 2020 में लॉकडाउन लगने के बाद रसोई गैस पर दी जाने वाली सब्सिडी को बंद कर दिया था। अप्रैल 2020 तक लोगों को रसोई गैस पर 147 रुपए की सब्सिडी मिलती थी, लेकिन मई 2020 के बाद से अब तक सब्सिडी बंद है। मई 2020 में बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 583 रुपए में मिलता था, जो अब बढ़कर 1003 रुपए का हो गया है।