जयपुर। राजस्थान में सत्ता और संगठन में गहलोत और सचिन पायलट के बीच परस्पर पलटवार का दाैर जारी है। पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर एक बार फिर तंज कसते हुए करारा जवाब दिया है। सचिन पायलट ने कहा कि मैं 50 साल तक यहीं रहूंगा। कहीं जाने वाला नहीं हूं, सारे अधूरे काम पूरा करूंगा। पायलट एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। इनके इस बयान को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पिछले दिनों दिए बयान से जोड़कर देखा जा रहा है। एक किताब के विमोचन के मौके पर सचिन पायलट जयपुर के एक होटल पहुंचे थे।
सचिन पायलट ने अशोक गहलोत पर फिर कसा तंज
पायलट के इस बयान को 2 अक्टूबर को अशोक गहलोत के दिए उस बयान का जवाब माना जा रहा है। गहलाेत ने पांच दिन पहले ही कहा था कि दिल्ली की मीडिया खबरें चला रही थी कि पंजाब के बाद राजस्थान की बारी है.. ऐसे लोगों को रात को सपने में मोदी दिखता है। मुझे अब 15-20 साल कुछ होने वाला नहीं, जिसे दुखी होना है वो हो लो। सरकार पूरे 5 साल चलेगी और अगली बार रिपीट होगी। मैं धारीवाल जी वापस इसी मंत्रालय का मंत्री बनाऊंगा।
जमीन से जुड़ा दिखाने की कोशिश करते हैं, लेकिन असलियत कुछ और है
पायलट ने एक सवाल के जवाब में यूपी सरकार, केंद्र और बीजेपी की आड़ में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी नाम लिए बिना निशाने पर लिया। पायलट ने कहा कि आजकल तो राजनीति पाखंड की भी तो हो गई। कई लोग कहते हैं, बहुत जमीन से जुड़ा हूं, बहुत साधारण हूं, लेकिन असलियत कुछ और होती है। आप दिन में दो घंटे, चार घंटे, छह घंटे तो दिखावा कर सकते हैं, लेकिन चौबीस घंटे नहीं कर सकते। असलियत सामने आ जाती है, इसलिए बेहतर यह है कि जो आप हैं वो हैं, उसे स्वीकार करें।
तस्वीर में गहलोत-पायलट एक साथ, सोशल मीडिया में सामने आई दूरी
सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट लंबे समय बाद आज एक फिर एक साथ नजर आये। दोनों आज वल्लभनगर और धरियावाद में विधानसभा उपचुनाव के लिये आयोजित पार्टी प्रत्याशियों की नामांकन रैली में शामिल होने के लिये एक ही हेलिकॉप्टर में गये हैं। उड़ान भरने के चंद मिनटों में एक तस्वीर गहलोत समेत उनके साथ जा रहे प्रदेश प्रभारी अजय माकन और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के ट्वीटर हैंडल से शेयर की गई। हेलिकॉप्टर में सवार चार दिग्गज नेताओं में से केवल सचिन पायलट ने इस तस्वीर अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर नहीं किया। राजनीतिक के जानकार इस पूरे घटनाक्रम को अलग चश्मे से देख रहे हैं।