जयपुर। राजस्थान पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी और उमस से जुझ रहा है। प्रदेश के लोगों केा जल्द ही राहत मिलने वाली है। प्रदेश में मानसून सक्रिय हो रहा है। मानसून की वजह से शनिवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहे हैं। कई जिलों में सुबह से ही बादलों की आवाजाही देखने को मिल रही है। राजधानी जयपुर में भी बादलों के कारण लोगों को तेज धूप से राहत मिली है।
पूर्वी राजस्थान में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, आज पूर्वी राजस्थान के कोटा, जयपुर,उदयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में मानसून के आगे बढ़ने तथा सक्रिय होने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि 11 जुलाई को उदयपुर, कोटा संभाग के जिलों में कहीं कहीं बारिश हो सकती है। जबकि 12 जुलाई को जयपुर,भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।
प्रदेश में आंधी का दौर जारी
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी राजस्थान में भी मौसम के मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। बीकानेर संभाग के गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर और चूरू जिलों में कहीं-कहीं आंधी-बारिश का दौर शुरू होगा। 11 से 13 जुलाई के बीच मानसून के पहुंचने की भी संभावना है।