जयपुर। महामारी कोरोना को लेकर पूरे देश में कोहराम मचा हुआ है। राजस्थान में भी कोरोना से गंभीर हालात बने हुए है। में प्रदेश में रोजाना कोविड संक्रमितों की संख्या में बढोत्तरी देखने को मिल रही है। वहीं कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी लगाता बढ़ता ही जा रहा है। राजस्थान में कोरोना से हालात बेकाबू हो रहे हैं। हर कोई बेबस नजर आ रहा है। ऑक्सीजन की कमी और अस्पतालों में बेड नहीं मिलने से लोग तड़प-तड़प कर मर रहे हैं। पिछले 24 घंटे के आंकड़े देखें तो 16,089 नए संक्रमित मिले और 121 लोगों ने दम तोड़ दिया। राज्य में अप्रैल के 27 दिनों में नए संक्रमितों की संख्या 2.13 लाख के पार पहुंच गई।

ऑक्सीजन की कमी से 10 मरीजों की मौत
जयपुर में ऑक्सीजन की कमी के कारण देर रात कालवाड़ रोड स्थिति किटी कोनिक्स खंडाका अस्पताल में 4 मरीजों ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि अस्पताल में ऑक्सीजन का बैकअप भी था, लेकिन अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण ऑक्सीजन सिलेण्डर नहीं बदल पाए और मरीजों ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। घटना के बाद जिम्मेदार घबराकर अस्पताल छोड़कर भाग गए। जयपुर के अलावा बीकानेर और कोटा में भी ऑक्सीजन की कमी के कारण 6 मरीजों की मौत हो गई है।

जयपुर में अस्पताल और श्मशान दोनों में वेटिंग
राजधानी जयपुर के आदर्श नगर शमशान घाट की स्थिति बहुत भयानक होती जा रही है। कोरोना संक्रमितों का अंतिम संस्कार करने के लिए जगह नहीं बची। शव लेकर पहुंची एंबुलेंस को इंतजार करना पड़ रहा है। जयपुर में कोरोना के बढ़ते केसों के कारण सभी अस्पतालों में बेड्स फुल हो गए। लोगों को अब दर-दर भटकना पड़ रहा है। प्रदेश के सबसे बड़े कोविड केयर अस्पताल RUHS में मंगलवार को बेड्स उपलब्ध नहीं होने के बाद लोगों की भीड़ को रोकने के लिए वहां पुलिस प्रशासन को मेन गेट बंद करना पड़ गया।

पहली बार 24 घंटे में गई 121 मरीजों की जान
राजस्थान में कोरोना के पिछले 24 घंटे के अंदर 16,089 संक्रमित केस मिले हैं। जबकि पहली बार 121 मरीजों की एक दिन में मौत हुई है। इस महीने में अब तक यानी 27 दिनों में कोरोना के 2.13 लाख नए केस मिल चुके हैं। राजधानी जयपुर में रिकॉर्ड 3,289 संक्रमित मिले और 21 मरीजों की मौत हुई है।