जयपुर। राजस्थान में पिछले एक सप्ताह से कोरोना संक्रमण के केस बढ़ना जारी हैं। प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 476 नये मामले सामने आए है। जिससे राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या बढ़कर 3,25,424 हो गई। पिछले 71 दिनों बाद रविवार को प्रदेश के 29 जिलों में पिछले 24 घंटों में 476 केस सामने आए। इनमें सबसे ज्यादा केस 86 केस राजधानी जयपुर में मिले। वहीं, इस घातक संक्रमण से राज्य में दो और लोगों की मौत हो गई। इस प्रकार से राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2798 हो गई। राज्य में संक्रमित उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3585 हो गई है।

जयपुर में सबसे ज्यादा 86, जोधपुर में 49 केस
राजस्थान में पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा 86 केस जयपुर में सामने आए। इसके अलावा जोधपुर में 49, अजमेर में 36, अलवर में 12, बांसवाड़ा में 20, बारां में 6, बाड़मेर में 1, भीलवाड़ा में 32, बीकानेर में 5, बूंदी में 4, चित्तौड़गढ़ में 13, दौसा में 1, धौलपुर में 2, डूंगरपुर में 32, श्रीगंगागनर में 5, हनुमानगढ़ में 5, जालौर में 4, झालावाड़ में 11, झुंझुनूं में 1, करौली में 3, कोटा में 39, नागौर में 6, पाली में 7, प्रतापगढ़ में 11, राजसमंद में 23, सवाईमाधोपुर में 3, सीकर में 3, सिरोही में 11, उदयपुर में 46 केस सामने आए।

पॉजिटिव रोगियों की संख्या 300 के पार
राजस्‍थान के कोचिंग सिटी कोटा में भी कोरोना वायरस की महामारी को लेकर लापरवाही भारी पड़ रही है। बीते दिनों में लगातार कोटा में हुए धरने प्रदर्शन और अन्य आयोजनों में कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां का नतीजा है कि कोटा एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले में प्रदेश में दूसरे पायदान पर पहुंच गया है। बता दें कि मार्च महीने के 21 दिनों में 487 केस सामने आए है। जबकि फरवरी में यह आंकड़ा कम था। मार्च महीने की बात की जाए तो प्रतिदिन 23 केस सामने आ रहे हैं और कोटा में पॉजिटिव रोगियों की संख्या का आंकड़ा 300 के पार चला गया है।

जयपुर सहित 8 शहरों में नाइट कर्फ्यू
राजस्थान में बढ़ते कोरोना को रोकने के लिए 8 शहरों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। इन शहरों में राजधानी जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, सागवाड़ा और कुशलगढ़ ​है। यह नाइट कर्फ्यू कल यानी 22 मार्च से शुरू होगा, जो कि रात 11 से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। इस दौरान इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी सेवाएं बंद रहेंगी। इसके अलावा, सभी शहरों में भी रात 10 बजे से बाजार बंद करने के आदेश दिए गए हैं।