जयपुर। पूरा देश इस समय कोरोना वायरस से जूझ रहा है। इस बीच राजस्थान में एक बड़ा संकट मंडराने लगा है।
प्रदेश के जोधपुर के बाद झालावाड़ में बड़ी संख्या में कौओं की मौत का मामला सामने आया है। झालावाड़ में एवियन इन्फ्लूएंजा (एक तरह का बर्ड फ्लू) से कौओं की मौत की पुष्टि के बाद राज्य के पोल्ट्री फॉर्म का व्यापार करने वालों में हड़कंप मचा है। झालावाड़ जिला प्रशासन ने राड़ी के बालाजी क्षेत्र में बुधवार देर रात एक किलोमीटर क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया है।
सैंकड़ों कौओं की मौत
बालाजी क्षेत्र में ही 25 दिसंबर से लगातार कौओं की मौत हो रही है। यहां 100 से ज्यादा कौओं की मौत हो चुकी है। जबकि बड़ी संख्या में कौएं बीमार हैं। फिलहाल, प्रशासन ने यह नहीं बताया कि कितने कौओं की अब तक मौत हुई है। वन विभाग और पशुपालन विभाग की संयुक्त टीम ने बीमार कौओं का उपचार किया और सेंपल राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान, भोपाल भेजा। प्रभावित इलाके में जीरो मोबिलिटी लागू कर सभी पोल्ट्री फार्म में जांच के निर्देश दिए हैं। एक त्वरित कार्रवाई बल का भी गठन किया है।
अंडों की बिक्री बंद
इधर, गुरुवार को कोटा से विशेषज्ञों की टीम झालावाड़ पहुंच गई है। यह टीम कौओं की जांच करेगी। फिलहाल, कौओं में एवियन इन्फ्लूएंजा की पुष्टि होने के बाद शहर के सभी पोल्ट्री फार्म और इनसे जुड़ी दुकानों पर सैंपलिंग करवाई जा रही है। वहीं, बालाजी क्षेत्र में स्थित पोल्ट्री फार्म और अंडों की दुकानों की बिक्री को बंद करवा दिया गया है। नमूने और जांच के लिए एक रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है। झालावाड़ प्रशासन ने क्षेत्र में पोल्ट्री फार्म और पोल्ट्री की दुकानों से एकत्र किए जाने वाले नमूने जांच के लिये भेजा है।
जोधपुर के बाद अब झालावाड़
राज्य में सबसे पहले जोधपुर में कौओं की मौत का मामला सामने आया था। शहर में राजीव गांधी पुलिस थाने के पास स्थित भोमिया की थान पर करीब एक सप्ताह से रोजाना कौए मृत मिल रहे हैं। मंगलवार को 32 और बुधवार को 15 कौए मृत पाए गए। मामला सुर्खियो में आने के बाद पशुपालन विभाग ने कौओं के सैंपल भोपाल भेजे हैं। लेकिन, अभी इनकी रिपोर्ट नहीं आई है। लेकिन, अब झालावाड़ में एवियन इन्फ्लूएंजा की पुष्टि के बाद सभी की चिंता बढ़ गई है।