जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस के लगातार मामले बढ़ते ही जा रहे है। यह महामारी सभी के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, राजस्थान में कोरोना के पॉजिटिव मामले 2.76 लाख के पार हो गए हैं। राज्य में सैंपलिंग भी 45.49 लाख से ज्यादा हुई है। राज्य में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 276420 हो गई है। शुक्रवार को कोरोना के रिकॉर्ड 1934 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की वजह से 19 लोगों की मौत हो गई है।

जानिए कहां—कहां हुई मौत
स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अजमेर में 2, अलवर में 1, भरतपुर में 2, भीलवाड़ा में 1, बूंदी में 1, चूरू में 1, डूंगरपुर में 1, जयपुर में 3, जोधपुर में 2, कोटा में 1, राजसमंद में 1, सीकर में 1, उदयपुर में 2 कोरोना मरीजों की मौत दर्ज हुई। प्रदेश में अब तक कुल 4549574 सैम्पल की जांच की गई है। वहीं जयपुर में शुक्रवार को रिकॉर्ड 548 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। 249713 लोग डिस्चार्ज हुए। नए केस के बाद अब प्रदेश में 24318 कोरोना के एक्टिव केस हो गए है। आज 3141 लोगों ने कोरोना मात देने में सफलता हासिल की है।

साढ़े तीन लाख लोगों के खिलाफ कार्रवाई
पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर ने बताया कि सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं लगाने पर 3 लाख 50 हजार, बिना मास्क पहने लोगों को सामान बेचने पर 14 हजार 135 और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं रखने पर 6 लाख 37 हजार 755 व्यक्तियों के चालान काटे गए है। सार्वजनिक स्थलों पर थूकने, शराब और गुटखा-तम्बाकू का सेवन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। इसी तरह निषेधाज्ञा तथा क्वॉरेंटाइन के मापदण्डों का उल्लघंन करने पर 3 हजार 780 एफआईआर दर्ज कर 9 हजार 808 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

24 घंटे के अंदर सबसे ज्यादा 3007 रोगी ठीक
प्रदेश में कुछ दिनाें से कोरोना मरीजों के कम होने का सिलसिला जारी है। बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 3007 रोगी ठीक हुए। नए मरीजों की तुलना में 28.12 प्रतिशत ज्यादा ठीक हुए। बीते सप्ताह यही रिकवरी नए केस से 61 प्रतिशत तक कम थी। अब कुल रोगी 2,70,410 हैं, जिनमें से 2,40,105 ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट 88.79 प्रतिशत हो गई है।