जयपुर। कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन की वजह से विदेशों में फंसे भारतीयों की वतन वापसी होगी। केंद्र सरकार के वंदे भारत अभियान के तहत विदेशों में फंसे प्रवासी राजस्थानी 22 मई से जयपुर पहुंचना शुरू होंगे। एक जून तक कुल 13 फ्लाइट्स जयपुर आएंगी, जिनमें करीब 2000 प्रवासी राजस्थानी लौटेंगे। 22 मई को लंदन से पहली फ्लाइट दोपहर 1:30 बजे जयपुर पहुंचेगी। यह फ्लाइट दिल्ली में लैंड करेगी और वहां से यात्री दूसरी उड़ान से जयपुर पहुंचेंगे। इसमें करीब 150 प्रवासी राजस्थानी जयपुर आएंगे। एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है कि फ्लाइट संचालन दौरान मेडिकल स्क्रीनिंग की व्यवस्था पुख्ता होगी। स्क्रीनिंग के दौरान जिन यात्रियों में लक्षण दिखाई देंगे, उन्हें तत्काल डेडीकेटेड कोविड-19 केयर सेंटर ले जाया जाएगा। यात्रियों के सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म के आधार पर उनका मेडिकल चेकअप किया जाएगा। अन्य सभी यात्रियों को क्वारेंटाइन सेंटर्स यानी होटल्स में रखा जाएगा। इसका खर्चा यात्री खुद वहन करेंगे। टेस्ट का खर्च भी उन्हीं से लिया जाएगा।

कुछ ऐसी होगी व्यवस्था, पसंदीदा होटल मिलेगी
थर्मल स्क्रीनिंग के बाद यात्रियों को ‘आरोग्य सेतु’ और ‘राज कोविड इन्फो’ एप डाउन लोड करने होंगे। क्लीयरिंग के बाद ही लगेज कलेक्शन के लिए ले जाया जाएगा। इस दौरान पासपोर्ट सीआईएसएफ के पास रहेंगे। सीआईएसएफ के अधिकारी यात्रियों को 20-20 के ग्रुप में पुलिस को सौंपगे। क्वारेंटाइन के लिए सरकार ने मैरियट, हिल्टन, बेला कासा, फर्न, नीरजा इन को अधिकृत किया है। यात्री 14 दिन का किराया खुद ही देंगे। इसलिए, वे होटल चुन सकेंगे।

नेगेटिव रिपोर्ट पर ही मिलेगा पासपोर्ट
विदेशों से आने वाले यात्रियों को 14 दिन क्वारेंटाइन स्वयं के खर्च पर रहना होगा। 14 दिन के बाद जिन यात्रियों की रिपोर्ट नेगेटिव आएगी उन्हें घर भेज दिया जाएगा और जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव होगी उन्हें आगे इलाज के लिए भेजा जाएगा। रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही यात्री को पासपोर्ट वापस मिलेगा।

25 मई से शुरू होंगी घरेलू उड़ानें
आखिरकार लंबे लॉकडाउन के बाद देशभर में डोमेस्टिक एयरपोर्ट्स के शुरू होने की घोषणा कर दी गई है। 25 मई से देश के प्रमुख एयरपोर्ट्स से मुख्य शहरों के लिए उड़ानों का संचालन शुरू हो जाएगा, लेकिन इस बार एयरपोर्ट और उड़ानें कोविड-19 की वजह से काफी बदली हुई नजर आएंगी। केन्द्रीय नागरिक उड्ड्यन मंत्री हरदीप पुरी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके बताया कि देशभर में 25 मई से डोमेस्टिक उड़ानें शुरू कर दी जाएंगी। इससे पहले भी हरदीप पुरी ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने उड़ानें शुरू होने की उम्मीद जताई थी और राज्य सरकारों को एयरपोर्ट शुरू करने के सहयोग के बारे में भी लिखा था।