जयपुर। प्रदेश के बीकानेर जिले के लूणकरणसर में शुक्रवार को एक ट्रक और बोलेरो कैम्पर में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि हादसा ओवरटेक करने के कारण हुआ। टक्कर से हुई जोर की आवाज सुनकर ग्रामीण मदद को आए और पुलिस को हादसे की सूचना दी।
नेशनल हाईवे 62 पर धीरेरा गांव के पास एक बोलेरो कैम्पर और ट्रक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कैम्पर के परखच्चे उड़ गए। कैम्पर में नौ लोग सवार थे इनमें से पांच की मौत हो गई। घायलों को पास के अस्पताल ले जाया गया। हालत नाजुक होने पर इन्हें बीकानेर रैफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि कैम्पर में टोल प्लाजा के कर्मचारी भी सवार थे।
आपको बात दें कि पिछले दिनों पहले ही बीकानेर की डूंगरगढ़ तहसील में कोहरे के कारण एक बस और ट्रक में भिड़ंत हुई थी जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं गुरुवार को भी इसी तहसील में कोहरे के कारण दो ट्रकों की भिड़ंत में में दो लोगों की मौत हो गई थी।