जयपुर। प्रदेश की राजधानी जयपुर में रविवार को एक अनूठी शादी का नजारा देखने को मिला। यहां एक युवा आईएएस ने अपनी साथी आईपीएस अधिकारी से सादगी से मंदिर में शादी की। दोनों की महाराष्ट्र में पोस्टिंग है और इस शादी में गिने-चुने मेहमान और परिवारजन ही शामिल हुए। इसी के साथ आंचल और जितेन्द्र इक-दूजे के हो गए। जितेन्द्र झुंझुनूं जिले के रहने वाले हैं, तो आंचल उत्तर प्रदेश के शामली की निवासी हैं। दोनों ने सनातन परंपराओं के मुताबिक विवाह बंधन में बंधने का फैसला किया। इसलिए न कोई तड़क-भड़क और न ही कोई दिखावा किया। विवाह समारोह सादगी से संपन्न हुआ। वैदिक रीति-रिवाज से ऐसा विवाह जिसमें प्राचीन भारत के विवाह संस्कारों की झलक दिखाई दी।
जानकारी के अनुसार, ट्रेनिंग के दौरान दोनों की दोस्ती हुई और बाद में यही दोस्ती प्यार में बदल गई। रविवार को दोनों शादी कर ली। जितेन्द्र को पहले झारखंड कैडर मिला था और आंचल को महाराष्ट्र, लेकिन जब दोनों ने शादी का फैसला किया, तो जितेन्द्र का तबादला भी महाराष्ट्र कैडर हो गया।