जयपुर। भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड ‘एनटीपीसी’ में लिपिक बनने के लिए लगभग सवा करोड़ अभ्यर्थियों को अब नए साल तक इंतजार करना पड़ेगा। गैर तकनीकी लोकप्रिय कोटि के तहत रेलवे में 35 हजार 277 लिपिक और इसके समकक्ष पदों पर भर्ती की जानी है। यह परीक्षा जून से सिंतंबर के बीच आयोजित की जानी थी लेकिन लंबे इंतजार के बावजूद इस भर्ती की प्रारंभिक लिखित परीक्षा की तिथि तय नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि बम्पर आवेदनों की वजह से ही परीक्षा व्यवस्थाएं करने में भी देरी हो रही है। आवेदन पत्रों की जांच और उसके बाद पूरे देश में एक साथ प्रारंभिक लिखित परीक्षा आयोजन के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है।
रेलवे में जूनियर क्लर्क, अकाऊंट क्लर्क, ट्रेन क्लर्क, सीनियर कामर्शियल क्लर्क, गुड्स गार्ड, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, स्टेशन मास्टर सहित लिपिकीय वर्ग में भर्ती के लिए फरवरी 2019 में अधिसूचना जारी की गई थी। इसके लिए एक मार्च से 31 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई। रेलवे भर्ती बोर्ड ने अधिसूचना के समय प्रारंभिक लिखित परीक्षा जून से सितंबर के बीच लेने की घोषणा की थी।