जयपुर। मोदी सरकार ने जब से जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाई है तब से देश में छिटपुट घटनाओं के अलावा हर तरफ शांति का माहौल है। लेकिन कुछ असामाजिक तत्व कुछ न कुछ ऐसी हरकतें करते हैं जिससे समुदाय विशेषों के मध्य तनाव भी उत्पन्न हो जाता है। हाल ही में राजस्थान के भीलवाड़ा से जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा विखंडित करने का मामला सामने आया है। जिले के शाहपुरा के उम्मेदा सागर चौराहे पर लगी मुखर्जी की प्रतिमा को अज्ञात लोगों ने तोड़ दिया, जिसका पता सोमवार सुबह को चला। मूर्ति तोड़ने की घटना के बाद से स्थानीय लोगों के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी गुस्सा व्याप्त है। इन्होंने पुलिस से दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग भी की है। एहतियातन के तौर पर पुलिस ने यहां सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी है और दोषी लोगों को ढूंढ़ने का प्रयास कर रही है।

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाना हो सकता है कारण

कुछ लोग इस घटना को जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने से जोड़कर भी देख रहे है। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने की मांग सबसे पहले श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने ही की थी और देश में एक निशान, एक विधान एवं एक प्रधान का सपना भी उन्होंने ही देखा था। मोदी सरकार ने कुछ दिनों पहले ही ऐतिहासिक फैसला लेते हुए जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाई थी और मुखर्जी के इस अधूरे सपने को पूरा किया था। हालांकि अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि मुखर्जी की प्रतिमा तोड़ने के पीछे किन असामाजिक तत्वों का हाथ है। पुलिस स्थानीय लोगों से जानकारी जुटा कर आरोपियों की तलाश कर रही है।