मोदी सरकार के जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाने के बाद से विभिन्न राजनीतिक पार्टियों व नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। सरकार के इस फैसले का कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने कड़ा विरोध किया है लेकिन गहलोत सरकार के दिग्गज मंत्री अशोक चांदना ने मोदी सरकार के इस निर्णय का खुलकर स्वागत किया है। मंत्री चांदना ने ट्विटर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि – ”यह मेरी निजी राय है, जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाना सरकार का पहला फैसला है जिसका मैं स्वागत करता हूँ। लेकिन 370 बदलने का क्रियान्वरण तानाशाही से ना होकर शांति और विश्वास के माहौल में होकर इसका अच्छे से निस्तारण हो ताकि भविष्य में देश के किसी नागरिक को कोई समस्या ना हो l”
यह मेरी निजी राय है, जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाना सरकार का पहला फैसला है जिसका मैं स्वागत करता हूँ।
लेकिन 370 बदलने का क्रियान्वरण तानाशाही से ना होकर शांति और विश्वास के माहौल में होकर इसका अच्छे से निस्तारण हो ताकि भविष्य में देश के किसी नागरिक को कोई समस्या ना होl— Ashok Chandna (@AshokChandnaINC) August 6, 2019
अशोक चांदना राजस्थान की कांग्रेस सरकार में खेल मंत्री और युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष है। चांदना का ये बयान कांग्रेस पार्टी को मुश्किल में डाल सकता है। गौरतलब है कि धारा 370 पर संसद में कांग्रेस का नेतृत्व गुलाब नबी आजाद ने कर इसका खुलकर विरोध किया है और इतिहास का काला दिन बताया है। वहीं अशोक चांदना का मोदी सरकार के फैसले का खुलकर स्वागत करना ये संकेत दे रहा है कि चांदना का झुकाव आने वाले समय में भाजपा की तरफ हो सकता है। क्योंकि अधिकतर कांग्रेस नेता इन दिनों पार्टी छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने में लगे हुए हैं। राजनीतिक जानकारों की मानें तो चांदना इस बयान के बाद अपनी ही सरकार में घिर सकते है और उन पर पार्टी कोई कार्रवाई भी कर सकती है।