राजस्थान विधानसभा में बुधवार को गहलोत सरकार ने वित्तीय वर्ष 2019-20 का बजट पेश कर दिया है, जिसके बाद विस अध्यक्ष सीपी जोशी ने गुरुवार सुबह 11 बजे तक विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी। बजट पेश करते हुए सीएम गहलोत ने कहा है ये बजट जनता से पूछकर तैयार किया है और हम विकास के लिए बजट पेश कर रहे हैं। बजट सत्र के दौरान गहलोत पिछली भाजपा सरकार पर निशाना साधने से भी नहीं चूके। अधिकतर विशेषज्ञ इस बजट को सामान्य करार दे रहे हैं जिसमें जनता के लिए कई लोक-लुभावनी घोषणाएं की गई है।
राजस्थान विधानसभा बजट 2019 की अहम घोषणाएं –
1. वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना का विस्तार कर नेपाल स्थित पशुपतिनाथ मंदिर को किया जाएगा शामिल।
2. पुलिस स्टेशन में एक स्वागत कक्ष बनाया जाएगा, थाने बनेंगे पब्लिक फ्रेंडली
3. जल परियोजना के लिए 2918 करोड़ रु की घोषणा
4. प्रदेश में मोहल्ला और जनता क्लिनिक खोले जाएंगे, निःशुल्क दवा योजना का बढ़ाया दायरा
5. श्रीगंगानगर में मेडिकल कॉलेज की होगी स्थापना
6. वृद्धावस्था, निशक्त व विधवा की पेंशन राशियों में होगी बढ़ोतरी
7. इस वित्तीय वर्ष में 50 नये प्राथमिक विद्यालय खोले जाएंगे
8.आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का बढ़ेगा मानदेय, स्कूलों में शारीरिक आत्मरक्षा शिविर लगाए जाएंगे
9. 1000 करोड़ की लागत से इंदिरा प्रियदर्शनी निधि योजना बनेगी
10. मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना की घोषणा. इस साल विभिन्न विभागों के 75000 पदों होगी भर्तियां
11. जयपुर में 21 करोड़ रु की लागत से बनेगा कॅरियर काउंसलिंग सेंटर
12. मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत पात्र कन्याओं को 21 हजार रु देने की घोषणा
13. मूक बधिर बच्चों को सांकेतिक भाषा वाले 2 भाषिये के लिए ट्रेनिंग सेंटर जामडोली में होगा स्थापित
14. 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले पालनहार योजना के लाभार्थियों को नवीन आवासीय, पालनहार छात्रावास की स्थापना की घोषणा
15. अंबेडकर भवन की होगी स्थापना
16. 50 करोड़ की लागत से महात्मा गांधी संस्थान बनेगा जहां गांधी दर्शन म्यूजियम की भी होगी स्थापना
17. किडनी,हार्ट और कैंसर जैसे गंभीर रोग की दवाएं निशुल्क दवा योजना में होगी शामिल
18. 1000 करोड़ रु की लागत से कृषक कल्याण कोष की होगी स्थापना
19. किसानों को ब्याज मुक्त फसली ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा
20. ब्याजमुक्त फसली ऋण के लिए 150 करोड़ का अनुदान की घोषणा
21. 2 साल में प्रत्येक थाने में सीसीटीवी लगाए जाएंगे
22. जयपुर शहर होगा भिक्षावृत्ति से मुक्त
23. युवाओं को स्वरोजगार के लिए 1 लाख रु तक का मिलेगा कर्ज
24. 13 हजार करोड़ रु से मेट्रो फेज -2 का काम होगा शुरू
25. नई इलेक्ट्रीक वाहन नीति बनाई जाएगी
26. पत्रकार पेंशन योजना फिर से होगी शुरू और पत्रकारों व साहित्यकारों को भूखण्डों का होगा आवंटन
27. मुख्यमंत्री मुद्रा योजना की घोषणा
28. सहकारी बैंकों से 16000 करोड़ ऋण वितरण का लक्ष्य
29.पदक विजेताओं को 25 लाख या 25 बीघा भूमि का ऐलान
30. प्रत्येक पंचायत समितियों में नंदी शालाएं बनेंगी, जिससे लोगों को आवारा पशुओं से मिलेगी निजात।